शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को मध्याह्न भोजन के बाद स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों की रैली निकाली गई। रैली समापन के दौरान चार बाइकों पर सवार आठ दबंग युवक अचानक विद्यालय में घुस गए। मोबाइल व वीडियो कैमरे रिकार्डिंग करते हुए बोले की प्रधानाध्यापक कौन हैं। प्रधानाध्यापिका ने अपना परिचय दिया तो युवको ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें नौकरी करना सिखाना है। प्रधानाध्यापिका ने युवकों से परिचय पूछा तो वह गालीगलौज पर उतर आये। दबंगों की अभद्रता से स्कूल में दहशत से अफरातफरी मच गई। कुछ बच्चे घबराकर स्कूल से चले गए। इसके बाद युवक भी धमकी देकर चले गए। प्रधानाध्यापिका ने 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। आईटीआई चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और प्रधानाध्यापिका व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। प्रधानाध्यापिका ने चौकी प्रभारी को घटना की तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। युवकों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।स्कूल में जांच करने पहुंची पुलिस।
No comments:
Write comments