शिक्षक और समाज के जागरूक लोगों को मिलकर प्राथमिक शिक्षा की नींव को मजबूती देने के लिये प्रभावी भूमिका निभाना होगा। यह विचार बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.सन्तोष कुमार सिंह ने गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय परसा जागीर में आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण’ विषयक गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया। कहा कि प्रकृति और शिक्षा एक दूसरे के पूरक है। इस विद्यालय में जिस प्रकार से चौतरफा हरियाली है वह आप सबके सामूहिक प्रयास का फल है। गोष्ठी को खण्ड शिक्षाधिकारी उदयभान कुशवाहा, डा. शिव प्रसाद ने सम्बोधित करते हुये कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बने तो वे निजी विद्यालयों को खुलकर चुनौती देने में सक्षम है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती अख्तरूननिशा ने बीएसए का स्वागत करते हुये कहा कि पूरा प्रयास होता है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले। शिक्षक डा. सर्वेष्ट मिश्र, अनुपम पाण्डेय, संज्ञा मिश्र, श्रीमती उर्मिला मिश्र, कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं छात्र सुवराती, इन्द्रपाल, जुम्मन, भीम और अभिभावक विश्रम, गोरखनाथ, राजमन यादव, शिव मूरत यादव, शिवपूजन, बेचूं राम गुप्ता, गया प्रसाद, दिलीप, नारद, भगवानदास यादव, लालता प्रसाद यादव, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, जिला स्काउट मास्टर डा. कुलदीप सिंह के साथ ग्राम प्रधान राममूरत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामभवन यादव, पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
No comments:
Write comments