अंशदान की कटौती के बाद ही पेंशन, नई पेंशन योजना के अंतर्गत अंशदान की कटौती शुरू, शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी, जून माह से काटी जाएगी अवशेष रकम
सभी ऐसे कर्मियों व शिक्षकों को शिक्षा भवन के वित्त एवं लेखाधिकारी के माध्यम से पर्सनल रिटायरमेंट नंबर (प्राननंबर) एलॉट किया जाएगा। इसके लिए फार्म भरना होगा। तभी उसका नंबर एलॉट किया जाएगा। नई पेंशन योजना के तहत अंशदान की कटौती की जाएगी। वित्त एवं लेखाधिकारी अशोक प्रजापति का कहना है कि जिन शिक्षकों का प्रान नंबर एलॉट नहीं है, वे तुरंत इसके लिए आवेदन करें, ताकि कटौती की जा सके।
No comments:
Write comments