निजी कॉलेजो में सत्र 2016-17 में बीटीसी पाठ्यक्रम के संचालन के लिए जिले में एक बार फिर तकरीबन चार दर्जन कॉलेजों ने दावेदारी की है। पत्रवलियों को डायट पर जमा करा दिया गया है। अब डीएम के अनुमोदन के बाद इन कॉलेजों में जिला स्तरीय समिति मानकों की पड़ताल करेगी। बीटीसी सत्र 2016-17 के लिए निजी संस्थानों को मान्यता देने की प्रक्रिया गतिमान है। पहले चरण में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से अपनी फाइलों को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिला चुके निजी संस्थानों की फाइलों को मंगलवार की शाम तक डायट पर जमा कराया गया। निर्धारित शुल्क और पंजीकरण कराने के बाद पत्रवलियों को जमा करने वाले निजी संस्थानों में मानकों की पड़ताल के लिए अब कवायद की जाएगी। इन कॉलेजों में एनसीटीई के मानकों की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति को कार्रवाई करनी होगी। डायट पर इस सत्र के लिए जिले के विभिन्न इलाकों में संचालित 44 निजी संस्थानों ने अपनी फाइलों को जमा किया है। इन फाइलों की प्रारंभिक जांच के बाद 17 मई तक सभी कॉलेजों में पैनल की कार्रवाई पूरी करने का फरमान सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद कार्यालय ने जारी किया है। निजी संस्थानों में मानकों की जांच के लिए जिला स्तरीय समिति को हरी झंडी देने के लिए पत्रवली को डीएम के पास भेजा गया है। डीएम का अनुमोदन मिलते ही निजी संस्थानों में बीटीसी की सम्बद्धता के लिए मानकों की जांच की कार्रवाई तेज होगी
No comments:
Write comments