प्रशिक्षण और परीक्षा की बाधा को पार कर चुके प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दिए जाने का रास्ता साफ हो गया है। जिले में चतुर्थ बैच के प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। चौथे बैच के आधा दर्जन प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति मिलते ही शिक्षक बनने की सौगात मिलेगी। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदों को भरने के लिए वर्ष 2011 में शुरू हुई प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में चयनित प्रशिक्षुओं को तीन महीने के सैद्धांतिक व इतनी ही अवधि के क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए स्कूलों में भेजा जाता है। प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद प्रशिक्षुओं को परीक्षा की बाधा पार करनी होती है। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके जिले के चतुर्थ बैच के आधा दर्जन प्रशिक्षुओं मौलिक नियुक्ति दिए जाने के लिए शासन स्तर से कार्रवाई तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। चतुर्थ बैच के परीक्षा उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को शिक्षक बनने की प्रक्रिया के लिए मौलिक नियुक्ति दिए जाने की कार्रवाई हरहाल में 20 मई तक पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रभारी बीएसए भारती शाक्या ने बताया कि तय समय सीमा में नियमानुसार इस प्रक्रिया को जिले में पूरा कर लिया जाएगा। मौलिक नियुक्ति दिए जाने के बाद इनके वेतन संबंधी अन्य कार्रवाई को भी नियमानुसार पूरा किया जाएगा
No comments:
Write comments