बेसिक शिक्षा विभाग में आरक्षण का लाभ उठा प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को सूची तैयार होने के बाद भी अभी तक पदावनत नहीं किया गया है। इससे पदोन्नति पाने वाले शिक्षक अभी तक पुराने देयकों का लाभ उठा रहे है। शिक्षकों की पदावनत प्रक्रिया स्थित होने से सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य शिक्षकों ने शासन को ज्ञापन सौंप पदावनत प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग की है। सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र दूबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्रमोशन में आरक्षण और परिणामी ज्येष्ठता का लाभ पाकर 28 अप्रैल 2012 से पहले और 15 नवंबर 1997 के बाद पदोन्नति पाने शिक्षकों की लिस्ट तैयार करके पदावनत किया जाना था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी अभी तक पदावनत प्रक्रिया अधर में लटकती हुई है। पदावनत न होने से शिक्षक अभी तक पुराने देयकों का लाभ उठा रहे है। रिाष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र दूबे, शेखर दीक्षित, संतोष त्रिपाठी, समेत अन्य शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा परिषदीय लखनऊ को ज्ञापन सौंप पदावनत प्रक्रिया शीघ्र संपन्न कराए जाने की बात कही है।
No comments:
Write comments