बेसिक शिक्षा विभाग में नि:शुल्क ट्रांसफर मिल पाना लगभग नामुमकिन है, लेकिन पिछले काफी समय से शिक्षकों की ट्रांसफर-पो¨स्टग में जो रेट चल रहे थे, उनमें लगभग दोगुने की वृद्धि कर दी गई है। बात यहीं पर खत्म नहीं होती दाम सामान्य तबादलों के लिए तय किए गए हैं, अगर कोई सशर्त तबादला या किसी विशेष स्थान पर पो¨स्टग चाहता है तो उसे इसके लिए निर्धारित दाम से अतिरिक्त भुगतान करना होगा। नियमों की बात करें तो शासन से तबादले पर रोक लगी हुई है, लेकिन अगर विभागीय अधिकारियों की अर्थव्यवस्था को शिक्षक कुछ मजबूती देने में सक्षम हों तो नियमों को किनारे लगने में देर नहीं लगती। विभागीय सूत्रों की मानें तो पूर्व में जिले में शिक्षकों के तबादले का रेट 25 से 30 हजार रुपए तक था। पिछले कुछ वर्षो से तबादलों के दामों साधारण बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार जनपद कुछ अफसरों के इशारे पर शिक्षकों के तबादलों के लिए की रकम में लगभग दो गुने की वृद्धि कर दी गई है। सूत्र बताते हैं कि अब तबादले का रेट 50 हजार हो गया है और हाईवे के स्कूलों में तबादला चाहने वाले शिक्षकों को अब करीब 70 खर्च करने होंगे। तबादले के दरों में बढ़ोत्तरी के कारण कई शिक्षकों के मंसूूबे अधूरे रह गए गए।
No comments:
Write comments