देवगांव कोतवाली के प्राथमिक विद्यालय पल्हना में मंगलवार की सुबह रसोई घर में मिड-डे-मील बनाते समय पाइप लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में सुबह करीब 7.30 बजे रसोइया राधिका, आशा व सुनीता भोजन बनाने गईं। इसी बीच पाइप लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। अफरातफरी में शोर मचाते हुए सभी बाहर भागीं। उधर, स्कूल के अन्य कमरों में पढ़ रहे बच्चे भी बाहर निकल गए। स्कूल में मौजूद शिक्षिका संगीता, ललिता व बीना बच्चों को संभालने में लगी थीं। उधर सिलेंडर में आग लगने से कमरे की छत का प्लास्टर तेज आवाज के साथ उखड़ रहा था। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर आग बुङो तो कैसे क्यों कि पुरुष सदस्य में न तो प्रधानाध्यापक और न ही अन्य एक शिक्षक थे। इसी बीच बगल के जगदीश साहू अपनी दुकान से अग्निशमन यंत्र ले आए जिससे आग बुझाई जा सकी। उधर रसोइयों का कहना था कि कई दिन से पाइप में लीकेज होने की आशंका को देखते हुए प्रधानाध्यापक से उसे बदलने के लिए कहा गया था लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
No comments:
Write comments