महराजगंज : शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद के समक्ष अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में गुरुवार को बीआरसी कार्यालय पर टीईटी अभ्यर्थियों ने विरोध कर घटना की निंदा कियातत्पश्चात घटना में घायल अभ्यर्थियों की संवेदना में नगर के विभिन्न चौराहों पर कैंडिल मार्च निकाला।
बैठक को सम्बोधित करते हुए टीईटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र बर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे लोगों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की गई, इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम है।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments