विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर गोंडा के एक शिक्षक द्वारा आत्महत्या किए जाने पर शोक जताया। साथ ही विभाग द्वारा गलत तरीके से शिक्षकों पर दबाव बनाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि गोंडा के शिक्षक ओम प्रकाश यादव के आत्महत्या करने के मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर गलत तरीके से की जाने वाली कार्रवाई को एक बार फिर उजागर कर दिया है। अधिकारी मनमाने तरीके से शिक्षक पर कार्रवाई कर देते हैं। ऐसे में शिक्षक अपने को निदरेष साबित करने के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर काटता रहता है। पदाधिकारियों ने मांग करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षक पर की जाने वाली कार्रवाई के प्रति उच्च अधिकारियों को सर्तक रहना चाहिए। जिससे कार्यालय के अधिकारी व बाबू शिक्षकों का शोषण न कर सकें। जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री से मृतक शिक्षक के परिवार को बीस लाख रुपये व एक नौकरी दिए जाने की मांग भी की। बैठक में सुभाष मिश्र, दुर्गेश वर्मा, सत्येंद्र सिंह, विनोद चौहान, आनंद श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments