महराजगंज : चतुर्थ चरण परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला और मौलिक नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराने की मांग की । चेतावनी दी कि 12 मई तक विज्ञापन प्रकाशित न होने पर तीसरे पहर बीएसए कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने विगत पांच मई को ही सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति हेतु आदेश जारी कर चुके हैं । इसके बाद भी मौलिक नियुक्ति के लिए विज्ञापन का न निकलना विभागीय शिथिलता को प्रदर्शित करता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति का विज्ञापन शीघ्र निकलवाने का भरोसा दिया।
खबर साभार : 'दैनिक जागरण'
No comments:
Write comments