मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों का प्रतिनिधिमंडल बची सीटों पर काउंसिलिंग की मांग के संबंध में गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से मिला। वार्ता में समाधान न मिलने पर प्रतिनिधिमंडल लक्ष्मण मेला स्थल पहुंच गया और प्रदर्शन किया। असोसिएशन के अध्यक्ष उम्मे सफिया फरीदी ने सभी बचे हुए टीईटी पास मोअल्लिम उर्दू डिग्री धारकों को नई सीटें निकालकर भर्ती करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों में नवाब खान, मोहम्मद मुजाहिद, अहसन रिजवी, अनवर उल्लाह, नाजो, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद आमिर शामिल थे।
No comments:
Write comments