परिषदीय स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनंतिम सूची जारी कर दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में समस्त अभिलेख जमा करने को कहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि जिले में कुल 423 शिक्षकों की पदोन्नति के लिए अनंतिम सूची जारी करने के लिए डायट प्राचार्य की सहमति मिल गई है। कुल 423 शिक्षकों के पदोन्नति के लिए सूची मुख्यालय व समस्त खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर चस्पा कराने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने बताया जो शिक्षक पदोन्नति की श्रेणी में आते हैं। वे आगामी 24 जुलाई तक अपने-अपने क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में सभी जरुरी अभिलेख जमा करा दें। जिससे पदोन्नति के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
No comments:
Write comments