स्थानांतरण के नाम पर शिक्षकों से वसूली करने के आरोप में डीएम ने बीएसए के स्टेनो को एडीएम कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। यह कार्रवाई डीएम ने विभिन्न लोगों के माध्यम से मिली शिकायत के बाद की है। डीएम चंद्रकांत पांडेय ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात आशुलिपिक राजेश कुमार सरोज द्वारा शिक्षकों का शोषण किये जाने की शिकायतें मिल रही थी। आशुलिपिक द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के नाम पर अनियमितता की जा रही थी। डीएम ने बीएसए को आदेशित करते हुए कहा है कि आशुलिपिक को कार्यमुक्त करते हुए तत्काल एडीएम राजस्व एवं वित्त कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत होकर वांछित आख्या एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Write comments