परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को अब पुरानी यूनीफार्म पहनकर नहीं आना होगा। जल्द ही उन्हें यूनीफार्म वितरित की जाएगी। 25 जुलाई के बाद नौनिहालों को दो जोड़ी यूनीफार्म वितरित करने के लिए कोटेशन लिया जाएगा। पांच लाख से अधिक छात्र-छात्रओं को दो जोड़ी यूनीफार्म उपलब्ध कराने के लिए 18 करोड़ 42 लाख रुपये शासन ने आवंटित किए हैं। विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) की देखरेख में क्रय समिति गठित होगी। चार अभिभावकों की देखरेख में कपड़े की खरीदारी होगी। स्वयं सेवी संस्थाओं से सिलाई कराई जाएगी। विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में 75 प्रतिशत धनराशि जारी की जाएगी। छात्र-छात्रओं को दो जोड़ी यूनीफार्म चार सौ रुपये में दी जानी है। निश्शुल्क यूनीफार्म का वितरण तीस अगस्त तक पूर्ण किया जाना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि यूनीफार्म गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। बीस हजार या उससे अधिक व्यय होने पर कोटेशन एवं एक लाख से अधिक व्यय पर टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। यूनीफार्म वितरण के बाद 25 प्रतिशत धनराशि उपभोग प्रमाण पत्र जमा करने के बाद एसएमसी के खाते में भेजी जाएगी।
No comments:
Write comments