जुलाई माह से शैक्षिक सत्र शुरू हुए आठ दिन बीतने के बाद परिषदीय स्कूलों की दिशा व दशा में कोई परिवर्तन नहीं हो सका है। इसलिए राजमार्ग के किनारे बने स्कूलों में एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा को शुक्रवार को ताले लटकते मिले। जबकि ऊंचाहार के एक स्कूल में शिक्षक बिना सूचना के पांच दिनों से अनुपस्थित पाए गए। एडी बेसिक ने जगतपुर व राही बीइओ को कठोर चेतावनी देते हुए गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटने की संस्तुति की है। शुक्रवार को लखनऊ से इलाहाबाद जा रहे एडी बेसिक ने राही ब्लॉक का उच्च प्राथमिक विद्यालय सरांय मो. शरीफ और प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर महोलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों में ताला लटकता मिला। जबकि कुछ बच्चे बाहर खड़े हुए थे। प्रावि फत्तेहपुर मोहलिया की रसोइया पहुंची तो एडी बेसिक ने पूछा कि शिक्षक कब आएंगे, लेकिन उनकी स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी। एडी बेसिक को उच्च प्राथमिक विद्यलाय जगतपुर में शिक्षण कार्य होता मिला और सभी शिक्षक उपस्थित मिले। जबकि प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में प्रधानाध्यापक गैरहाजिर मिले। ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय शबीबपुर में एडी बेसिक को शिक्षक शिवनंद त्रिपाठी बिना सूचना के पांच दिनों से अनुपस्थित मिले। एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि राही और जगतपुर बीइओ को कठोर चेतावनी देते हुए निरीक्षण कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे। जबकि स्कूलों में ताला लगाकर गायब रहने वाले शिक्षक व शबीबपुर के शिक्षक शिवनंद त्रिपाठी का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है।
No comments:
Write comments