विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइयां महासंघ ने शुक्रवार को मेहता पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मध्याह्न भोजन प्राधिकरण का पुतला फूंककर विरोध किया। चेतावनी दी कि अगर किसी भी रसोइया को निकाला गया तो बीएसए कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी। 1प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों एवं दोहरी मानसिकता होने के वजह से रसोइयां आज बंधुआ मजदूर की तरह जिंदगी जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार के द्वारा इस सत्र में जनपद से नियुक्ति निकाले जाने पर पर अनिश्चितकालीन के लिए रोक लगाई गई थी। इससे जनपद की सभी रसोइया को निकाले जाने का भय खत्म हो गया था परन्तु 30 जून को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के द्वारा पुन: यह आदेश आ जाने पर कि 2010 के शासनादेश के अनुसार ही रसोइयों का चयन किया जाएगा। इससे जनपद के रसोइयों को दुबारा निकाले जाने का भय बन गया है। 1इसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, रणजीत भारती, रामदुलारे गोंड, सूलचंद यादव, पूनम मिश्र, नीलम, दीपचंद्र राम, सुखदेव पासवान आदि उपस्थित थे। अंत में 30 जुलाई को लखनऊ विधानसभा में आयोजित धरना प्रदर्शन अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ गौतम व संचालन सुनीता देवी ने किया
No comments:
Write comments