उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अनीता साइलेस के नेतृत्व में शुक्रवार को बीएलओ की ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ड्यूटी से संबंधित समस्त कागजात वापस किया। ड्यूटी वापस करने वालों में रेहाना, रेनू यादव, शालिनी वर्मा, दुर्गावती देवी, गीता यादव, मु. कासिम, आदिल, राकेश, अमीना खातून, नूरजहां खातून, सरिता तिवारी शामिल थीं। जिलाध्यक्ष साइलेस ने कहा कि आप लोग सिर्फ शिक्षण कार्य करें, कोई ऐसी ड्यूटी न करें जो शासनादेश के विरुद्ध है। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इस समय स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत करना है। उन्होंने कहा कि बीएलओ की ड्यूटी का विरोध हर हाल में किया जाएगा। यदि अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का दबाव व प्रताड़ना किया गया तो संगठन आर-पार की लड़ाई को तैयार है। इस अवसर पर केके उपाध्याय, राकेशमणि, अभिमन्यु, मनोज कुमार, कमलेश, शैलेन्द्र, रमाकांत, राजेन्द्र, विनोद, दिनेश, बृजेश, अर¨वद तिवारी, दिनेश, सत्येंद्र, अंबरीश श्रीवास्तव, धनंजय, योगेंद्र आदि थे।
No comments:
Write comments