खंड शिक्षाधिकारी ने शनिवार को 13 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के 12 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित सभी शिक्षकों का वेतन काटने की संस्तुति सहित रिपोर्ट बीएसए को दी गई है। मामला कटेहरी शिक्षा क्षेत्र का है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्राथमिक विद्यालय भरतपुर गिरंट पहुंचे तो यहां सहायक अध्यापिका नीलम अनुपस्थित रहीं परिसर में ही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद यादव अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय टीकमपारा में सहायक अध्यापक अमित कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय खेंवार प्रथम के शिक्षक नवल किशोर तथा शिक्षामित्र सरिता उपाध्याय अनुपस्थित रहीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदूपुर भरथुआ में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदूपुर के प्रधानाध्यापक हरीलाल यादव व सहायक अध्यापक नंदूराम अनुपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय चांदपुर-जलालपुर की प्रधानाध्यापिका रेनू तिवारी व शिक्षामित्र प्रीती पांडेय उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब थी। प्राथमिक विद्यालय मौरापारा में सहायक अध्यापक अनूप तिवारी अनुपस्थित थे। जबकि प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, प्राथमिक विद्यालय नंदूपुर तथा खेंवार में सभी शिक्षक उपस्थित रहे। छात्र पंजिका में दर्शायी गई बच्चों की उपस्थिति भी मौके पर ठीक पाई गई।
No comments:
Write comments