विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नवनियुक्त शिक्षकों के एरियर बिल का भुगतान ब्लॉक वार एवं सामूहिक रूप से करने सहित पांच सूत्री ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन एरियर, सेवा पुस्तिका, बकाया मानदेय, जीपीएफ कटौती आदि मांगों को लेकर बीएसए से मुलाकात की गई है। जिलाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि नवनियुक्त बचे। शिक्षकों जिनका सत्यापन पूर्ण हो चुका है। फाइल के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किसी को वेतन पत्रवली रोकी न जाए। उसका तत्काल वेतन लगाया जाए। ब्लॉकवार शिविर लगाकर सेवा पुस्तिका बनवाने के लिए पूर्व में आदेश दिया गया था, लेकिन शिविर नहीं लगाई गई। मांगों को पूरा किया जाए। पांच सूत्री मांग पत्र बीएसए अरुण कुमार को दिया। इस मौके पर अजय गुप्त, सुभाष मिश्र, सत्येंद्र मिश्र, राजेंद्र गुप्त व चंद्रेश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Write comments