इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में प्राइवेट विद्यालयों की तरह पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई चार सेमेस्टर में होगी। इतना ही नहीं अब इन स्कूलों में पढ़ाई कराने वाले शिक्षकों का छात्र और अभिभावक मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों का अब तक चला आ रहा पुराना पैटर्न बदल दिया है। वर्ष भर में छात्र-छात्रओं का चार बार मूल्यांकन किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष भर में दो बार विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाता था। पहला अर्धवार्षिक और दूसरा वार्षिक परीक्षा के दौरान होता था लेकिन अब नए पैटर्न के अनुसार सेमेस्टर प्रणाली को लागू किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक विद्यार्थी का वर्ष भर में चार बार मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों में अगस्त, अक्टूबर, दिसंबर और मार्च माह में परीक्षा ली जाएगी।
बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि परिषद के निर्देशों का पालन कराया जाएगा, सेमेस्टर प्रणाली के अनुसार समय से परीक्षा आयोजित होगी।
- अभिभावकों से लेंगे सुझाव
No comments:
Write comments