प्रेरक एकता कल्याण समिति के सदस्यों ने अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि सरकार द्वारा ग्राम सभा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में लोक शिक्षा केंद्र खोलकर प्रेरकों की नियुक्ति की गई। इस मंहगाई के दौर में अल्प एवं अनियमित मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। प्रेरकों का यह मानदेय मनरेगा मजदूरों से भी कम है। प्रेरक लोक शिक्षा केंद्रों पर निरक्षर लोगों को अक्षर ज्ञान कराकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन प्रेरकों को केंद्र संचालन मानदेय प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि वर्तमान में कार्यरत सभी साक्षरता कर्मियों को भविष्य के सभी साक्षरता कार्यक्रमों में प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए। जनपद के प्रेरकों का बकाया मानदेय एकमुश्त दिलाया जाए। केंद्रों के संचालन हेतु विभाग द्वारा केंद्रों पर उचित सामग्री उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन पर नासिर अली, छोटेलाल, शोभा सिंह, प्रवेश देवी, नंद किशोर, नीरज कुमार, महेश बाबू, बृजेश कुमार, मीना, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र सिंह, पुष्पा देवी आदि ने हस्ताक्षर किए।
No comments:
Write comments