69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अभ्यर्थियों को उम्मीद है इस प्रकरण पर उन्हें न्याय मिलेगा।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं।
जबकि हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया है। सरकार की लापरवाही के कारण यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखे।
आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ईमेल भेजकर सुनवाई आगे न टले, इसे सुनिश्चित करने की गुहार लगाई गई हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित 27% की बजाय मात्र 3.86% और एससी वर्ग को 21% की जगह सिर्फ 16.2% आरक्षण दिया गया।
No comments:
Write comments