मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त न करने के संकेत जिलाधिकारी ने दे दिए हैं। अमृतपुर और सदर तहसील में बीएलओ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा डीएम ने की। समीक्षा के दौरान अमृतपुर में बैठक से गैरहाजिर रहे 10 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सदर तहसील की समीक्षा में भी सभी बीएलओ को चेताते हुए शेष 15 दिन का कार्य गंभीरता से करने को कहा है।
डीएम प्रकाश ¨बदु ने अमृतपुर तहसील सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा की। बैठक में गैरहाजिर रहे बीएलओ सुमन, कांति अग्निहोत्री, प्रेमवती, सरिता देवी, शिखा, अजय प्रताप सिंह, अनीता, शिवकुमार, प्रवीण और बबिता के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में बदनपुर की प्रेरक दीपमाला ने 24 माह से मानदेय न मिलने की शिकायत की। इस पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने प्रेरक की सेवा समाप्ति के साथ ही बीएलओ का कार्य भी न लेने की हिदायत एसडीएम युगराज सिंह को दी। बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ अवधेश शर्मा और अनुराग सिंह को पांच-पांच सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया। उधर दूसरी ओर सदर तहसील में डीएम ने सभी बीएलओ के रजिस्टर देखे। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर बीएलओ वोटर लिस्ट का सत्यापन करें।
No comments:
Write comments