शहर व कस्बाई इलाकों में बिना मानक के संचालित हो रहे अमान्य स्कूलों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। अमान्य के रूप में चिह्न्ति 230 स्कूलों को एक-एक लाख की जुर्माना नोटिस देते हुए स्कूल संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। विभाग की कार्यवाही से स्कूल संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। गौरतलब रहे कि बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से नर्सरी से कक्षा आठ तक के संचालित स्कूलों की जांच करायी थी। जांच पाया गया था कि जिले में 294 स्कूल ऐसे है जिनके पास न तो स्कूल चलाने का कोई मानक है और न ही इन्होंने मान्यता ले रखी है। कई स्कूल ऐसे रहे है जो कि कक्षा पांच तक की मान्यता पर आठ तक की कक्षाएं संचालित कर रहे थे। बीएसए ने इन सभी को पूर्व में नोटिस देकर स्कूल संचालन बंद करने की हिदायत दी थी। बावजूद इसके ऐसे स्कूलों का संचालन बंद नहीं हुआ। इस बार बीएसए ने 230 स्कूलों के विरूद्ध जुर्माना नोटिस जारी की है। प्रति अमान्य विद्यालय पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
No comments:
Write comments