लिपिक से अभद्रता व सरकारी दफ्तर में उपद्रव करना पांच शिक्षकों को महंगा पड़ गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घटना में संलिप्त रहे पांच बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित की है। गैर जिलों से तबादले पर आए शिक्षकों ने गत तीस अगस्त से तेईस सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय व सर्व शिक्षा अभियान परियोजना दफ्तर में प्रदर्शन किया था। बेसिक शिक्षाधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने प्रतापपुर कमैचा के मंगतन बस्ती जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक संतोष रजक, साढ़ापुर रेतवा जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र यादव, कुड़वार के मियागंज जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह, अखंडनगर के कनकपुर जूनियर हाईस्कूल के बृजेश यादव व रामपुर जरिया के हेड मास्टर मोहनलाल, लम्भुआ के गंगापुर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर विजय प्रकाश उपाध्याय को निलंबित कर जांच के लिए टीम गठित कर दी है
No comments:
Write comments