कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी पठन-पाठन का माहौल नहीं बन पा रहा है। सोमवार को एडी बेसिक डा.सत्य प्रकाश त्रिपाठी और बीएसए ओम प्रकाश यादव ने कौड़ीराम व गगहा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। अधिकतर लोग गैरहाजिर थे। अधिकारियों ने मौके पर ही अनुपस्थित स्टाफ का एक दिन का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया। निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कौड़ीराम में वार्डेन ममता आनंद, सहायक रसोइया शशिकला व सोनी तथा चौकीदार ज्ञान प्रकाश प्रसाद उपस्थित थे। फुट टाइम अध्यापक दिव्या त्रिपाठी, प्रतिभा चौहान, शकुंतला गुप्ता, पार्ट टाइम अध्यापक बृजेश कुमार, रीता यादव, लेखाकार सरिता मौर्य, मुख्य रसोइया अनुराधा यादव, चपरासी मृत्युंजय यादव, इंट्टीनरेंट अध्यापक राकेश कुमार व भीम सागर अनुपस्थित थे। कस्तूरबा विद्यालय गगहा में वार्डेन अनीता यादव, फुल टाइम अध्यापक रानी कुमार, सहायक रसोइया कुसुमावती व ऊषा देव, चौकीदार कृष्ण कुमार सिंह और चपरासी सत्यनारायण मौजूद थे लेकिन पार्ट टाइम अध्यापक शबीना बानो, विनोद सिंह, लेखाकार शिव सागर, मुख्य रसोइया अर्चना श्रीवास्तव अनुपस्थित थे।
No comments:
Write comments