आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां ने कहा कि सभी समायोजित शिक्षक और शिक्षामित्र एकजुट होकर संघर्ष में संगठन के साथ रहें। क्योंकि बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता है। वह अम्बेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजतक जो भी मिला है वो आपके संघर्ष से ही मिला है। आज परिस्थितियां विपरीत होते हुए भी लोग निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं। जो भविष्य के लिए घातक हो सकता है। कहा कि आगामी 17 व 23 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में समायोजन के मुद्दे पर केस की सुनवाई होनी है, जिसके लिए हमें एकजुट होना बहुत ही जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए अच्छे वकीलों का पैनल संगठन ने तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार हर विरोध को दरकिनार करते हुए समायोजित शिक्षकों के साथ खड़ी है। सरकार ने शिक्षकों के लिए जो किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बाद में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अर¨वद गोस्वामी को जिला महामंत्री, हरीश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष, खालिद मुहम्मद को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, सोमपाल सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, स्वराज सिंह यादव को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर दाऊद हसन, अर¨वद कश्यप, जाने आलम, रहमत अली, सुनील कुमार, सुभान अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments