प्रदेश के राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में खाली पड़े प्रवक्ताओं के पद भरने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता के 210 पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक बैंक में फीस जमा कर सकते हैं। वेबसाइट 666.4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख सात दिसंबर है।
ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को उसका प्रिंटआउट निकालकर जरूरी शैक्षिक व अन्य दस्तावेज की स्वप्रमाणिक फोटो कॉपी आवेदन की अंतिम तारीख के 21 दिन के अंदर यानी तीन जनवरी शाम पांच बजे तक स्पीड पोस्ट से या स्वयं आयोग कार्यालय में जमा करना होगा। आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का प्रोफार्मा, उसे भरने के लिए दिशा-निर्देश, शैक्षिक योग्यता और पदों का ब्योरा आदि उपलब्ध है। आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 21 विषयों में होगी भर्ती : उप्र लोकसेवा आयोग ने 21 विषयों में प्रवक्ता पद की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। उसमें हंिदूी व गणित विषय के सर्वाधिक 26-26 पद हैं। रसायन विज्ञान 25, अंग्रेजी 24, भौतिक शास्त्र 21, उर्दू 14, जीव विज्ञान, भूगोल व इतिहास 10, अर्थशास्त्र 9, समाजशास्त्र 6, तर्कशास्त्र 4, शिक्षाशास्त्र व मनोविज्ञान 3-3, शारीरिक अनुदेशक व कृषि में दो-दो, संस्कृत, फारसी, वाणिज्य व औद्योगिक रसायन में एक-एक पद पर भर्ती होगी।
No comments:
Write comments