कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्रओं को अब हल्दीराम का छेना व गुलाब जामुन मिलेगा। जिले के सभी 5 विद्यालयों में 71 प्रकार की खाद्य सामग्री आपूर्ति के लिए आदेश जारी कर दिया गया।
बादाम, काजू, किसमिस, चिरौंजी, मखाना आदि मेवा की आपूर्ति भी विद्यालयों में होगी। इस बार कई खाद्य वस्तुओं के टेंडर में उत्पादक कंपनी या फर्म का नाम भी खोला गया है। आगरा के पेठा उत्पादक पंछी का पेठा छात्रओं को खाने को मिलेगा। बार्नबीटा की आपूर्ति का आदेश भी हुआ। खाद्य सामग्री आपूर्ति का टेंडर श्रीराम कांट्रेक्टर एंड सप्लायर्स को मिला है। जबकि स्टेशनरी की 4 व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति का ठेका छह फर्मों को मिला है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि सामान की गुणवत्ता मानक के अंतर्गत न पाई गई तो फर्म को काली सूची में डालकर जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव मिश्र ने कहा कि सभी सामान तय समय के अंदर विद्यालयों को उपलब्ध कराना होगा।
कपड़े व सिलाई के भुगतान में पेंच
कस्तूरबा विद्यालयों की छात्रओं की यूनीफार्म के कपड़े व सिलाई के भुगतान में पेंच फंसा है। जिले के सभी स्कूलों की यूनीफार्म के कपड़े की मोहम्मदाबाद की फर्म से खरीद व मोहम्मदाबाद के टेलर से ही सिलाई पर सवाल उठ रहे हैं। कपड़े की फर्म एमडी ट्रेडर्स व टेलर मुन्नी देवी ने भुगतान न होने की शिकायत तहसील दिवस में भी की है।
No comments:
Write comments