पुरानी पेंशन बचाओ मंच की बैठक मंगलवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। जिसमें 13 नवंबर को लखनऊ में होने वाली महारैली की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से प्रतिभाग की अपील की गई। बैठक में पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया। जिला संयोजक रामरतन यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर चल रहा आंदोलन अब अंतिम चरण में है। जिसका हल 13 नवंबर की रैली तक निकल सकता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर ताकत दिखाने की जरूरत है। युवाओं से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में महारैली में पहुंचे। पेंशन हमारे मान-सम्मान की लड़ाई है। बैठक में 13 नवंबर की रैली में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रतिभाग को लेकर रणनीति भी तय की गई। इसके साथ ही सभी ब्लाक संयोजकों व मंत्रियों को संकल्प दिलाया गया कि वे अपने-अपने ब्लाक क्षेत्र से दो-दो बस से हजारों की संख्या में लोगों को लेकर लखनऊ की महारैली में पहुंचे। इस अवसर पर मनोज त्रिपाठी, राकेश कुमार, विवेक सिंह, आलोक पांडेय, कमलेश यादव, प्रहलाद सिंह, कैलाश, प्रेमचंद, मनोज कुमार, गोपाल सोनकर, विजय नरायन, दयाराम, इम्तियाज रहे।
No comments:
Write comments