नगर के यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता से पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी व्यायाम शिक्षक-शिक्षिका और अनुदेशकों को यूनिफार्म में आने का आदेश दिया था। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएवं और अनुदेशकों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, लेकिन नौ अनुदेशक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी प्रतियोगिता में नहीं पहुंचे। जबकि इन अनुदेशकों की जिम्मेदारी बच्चों को खेलकूद सिखाने के लिए ही होती है। पूरे वर्ष मेहनत के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती हैं। जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र-छात्रओं का मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयन होता है और वहां से प्रदेश के लिए बच्चे चयनित किए जाते हैं। अच्छा खेलने के लिए इन बच्चों को तैयार किया जाता है, लेकिन नौ अनुदेशकों ने जिलास्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं किया। इन अनुदेशकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिला व्यायाम शिक्षक पंकज यादव ने नौ अनुदेशकों के नामों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।
प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण
बीएसए ने प्रतियोगिता में प्रतिभ ाग न करने वाले प्रधानाध्यापकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा है कि जब अनुदेशकों को प्रतिभाग कराने के आदेश थे तो उन्हें क्यों नहीं भेजा गया। स्पष्टीकरण के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
No comments:
Write comments