जिला मुख्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। जिनके काम धीमी गति से चल रहे हैं उनमें गति लाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण की कम संख्या देख कर जिलाधिकारी के बालाजी ने बीएसए को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की मौजूदगी अस्सी फीसद से अधिक होनी चाहिए। स्कूलों में समय से फल वितरण किए जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। जनेश्वर मिश्र योजना के तहत चिह्नित किए गए गांवों में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सही न होने की शिकायत पर आरईएस के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने आड़े हाथों लिया। लोहिया गांवों के संपर्क मार्ग जल्दी बनाने की हिदायत लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को दी गई। आशा योजना के तहत 252 आवास अटसू कस्बा में बनाए जा रहे हैं। इनमें से 192 का निर्माण सीएनडीएस द्वारा किया जा रहा है। डीएम ने आवास जल्द पूर्ण कराने व 62 अन्य आवास की जगह जल्द चिह्नित करने के निर्देश ईओ पंचायत अटसू को दिए। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में तेजी लाकर जल्द लक्ष्य हासिल करने के निर्देश भी दिए गए। कृषि विभाग के अधिकारियों से डीएम ने सोलर पंप स्थापित करने के लक्ष्य को जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में सीडीओ सतेन्द्र नाथ चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Write comments