जिले के परिषदीय स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं के साथ अब शिक्षकों को बच्चों की कुंडली दर्ज करनी होगी। शासन की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को यू-डायट का प्रारूप मुहैया कराया गया है। शनिवार को मानधाता और बिहार ब्लॉक में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को यू-डायस प्रारूप भरने का तरीका बताया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों की हर वर्ष जिला शैक्षिक सूचकांक तैयार कराया जाता है। इसी के आधार पर शासन की ओर से बजट भी जारी किया जाता है। शासन ने हर वर्ष की तरह एक बार फिर एमआईएस (जिला शैक्षिक सूचकांक) यू-डायस प्रारूप पर तैयार कराने का निर्देश दिया गया है। शासन के निर्देश पर यू-डायस प्रारूप को निर्धारित क्रम में भरने के लिए शनिवार को मानधाता ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय जिला शैक्षिक सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मौजूद एबीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने शिक्षकों को यू-डायस प्रारूप को भरने का तरीका बताया। निर्धारित प्रारूप में शिक्षकों को उनके विद्यालय में भवन है या नहीं। विद्यालय में कितने कमरे हैं। खेल मैदान है या नहीं। शौचालय, हैंडपंप के अलावा बच्चों का पूरा बायोडाटा भरना है। इसके अलावा छह कक्षा के बच्चे किस विद्यालय और कहां से शिक्षा ग्रहण किए हैं। साथ ही उनके माता-पिता की पारिवारिक स्थिति क्या है। प्रारूप में दिए पर सभी निर्देशों को भरने का तरीका बताया।
No comments:
Write comments