डेली न्यूज नेटवर्कलालगंज (रायबरेली)। एसजेएस पब्लिक स्कूल लालगंज में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने जमकर आनंद का लुफ्त उठाया। विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित नेहरू के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने किया। श्रीमती सिंह ने कहाकि जिस तरह चाचा नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय थे और उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के नाम पर अर्पित कर दिया उसी प्रकार हम सभी को चाहिये कि जरूरतमंद बच्चों को अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार मदद करे। जिससे उनके समक्ष हम अपनी विशिष्ठ छवि बना सके और उन बच्चों की जीवनशैली भी सुधार सके। समूह नृत्य, हम भी अगर बच्चे होते, सारे नियम, राधा आदि पर बच्चों ने जबरदस्त प्रस्तुतियांं पेश करते हुये सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं हंसी से भरपूर ड्रामा पेश करके सभी को लोटपोट कर दिया। आधुनिकता के दर्शन कराते हुये विभिन्न प्रकार के परिधानों से सजे हुये बच्चों ने मंच में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। बाल मेले में बच्चो ने चाऊमीन, बर्गर, भेलपूरी आदि के स्टालों के माध्यम से विक्रेता और खरीदार की भूमिका दिखाते हुये जमकर बिक्री व खरीददारी की। साथ ही अपने स्टाल पर गुरूओं की खरीददारी देख उनका उत्साह चरम पर था। आइसक्रीम, चाऊमीन, भेलपूरी आदि की जमकर खरीददारी हुयी। बच्चों ने मेले का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सजल कुमार ने किया।
लालगंज (रायबरेली)। नगर के काशी ब्राइट एंजिल्स पब्लिक स्कूल में बाल मेेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्टाल लगाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मेले में विज्ञान एक्जीविशन वर्किंग माडल्स का भी प्रदर्शन किया गया। अम्बेडकर मार्ग स्थित अंग्रेजी माध्यम के शिक्षण संस्थान के प्रांगण में विद्यालय की प्रबधंक सरला शुक्ला ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। मेले में रंग बिरंगे स्टालों में प्रमुख रूप से मिठाई, नमकीन, गोलगप्पे, बर्गर, केक समेत खाने पीने के अनेकों आकर्षक स्टाल लगाये गये जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने खरीदारी कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने गेम्स आईटम के विभिन्न स्टालों एवं राइफल शूटिंग व झूले आदि का भी भरपूर आनंद लिया। सबसे आकर्षण का केन्द्र विज्ञान के छात्र छात्राओं द्वारा सोलर इलेक्ट्रिीसिटी, वर्षा जल संरक्षण व शरीर में रक्त संचार व्यवस्था आदि के वर्किंग माडल का सजीव प्रयोग कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक डॉ. श्यामाचरण शुक्ला ने कहा कि विज्ञान के छात्रों का अद्भुत प्रदर्शन आकर्षक रहा। तहसील क्षेत्र का सबसे पुराना सीबीएसई मान्यता प्राप्त यह विद्यालय आज भी अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। इस विद्यालय के पूर्व छात्रों ने प्रशासनिक सेवाओं से लेकर मेडिकल आफीसर व आईआईटी में प्रवेश कर अनेक कीर्तिमान बनाये है। बाल मेले से छात्रों की प्रतिभाओं में और निखार आ सकेगा तथा प्रायोगिक कार्य में भी वे दक्षता को प्राप्त करेंगे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक गौरव शुक्ला ने सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
No comments:
Write comments