मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक एमपी सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें नौनिहालों के खाने व रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी।
उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया रखने का निर्देश दिया। उन्होंने 28, 29 व 30 नवंबर की प्रतियोगिता में मंच, जलपान, पुरस्कार, अभिलेखन व निर्णायकों का चयन करने का निर्देश दिया। इसमें बालक व बालिका की रहने की अलग-अलग व्यवस्था करने करने को कहा। ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने महिला शिक्षिकाओं को बालिकाओं की सुरक्षा में तैनात करने और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राजाराम, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, बीईओ अविनाश दीक्षित, आनंद सिंह, यज्ञ नारायण वर्मा, अजीत तिवारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।गुरुवार को गोंडा के पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय में बीईओ के साथ बैठक करते एडी एमपी सिंह जागरण
No comments:
Write comments