जासं, शाहजहांपुर : बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के साथ एक युवक ने न केवल अभद्रता की, बल्कि कार्यालय से बाहर निकल कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। बीएसए ने योगेश कठेरिया नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह रिपोर्ट एसपी के निर्देश पर दर्ज की गई है। इस घटना से शिक्षाकर्मियों में आक्रोश पैदा हो गया है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शनिवार को शाम करीब चार बजे कार्यालय में बैठे थे। उसी वक्त योगेश कठेरिया पुत्र रमेश चंद्र निवासी गदियाना कार्यालय चैंबर में उनसे मिलने पहुंचा। उसने ब्लॉक मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय मलेवा नवीन की शिक्षिका कंचन मिश्र के बाल्यकाल अवकाश की स्वीकृति देने की बात कही। इस विद्यालय में दो अध्यापक कार्यरत होने की वजह से विद्यालय एकल न हो जाए इसलिए उन्होंने चाइल्ड केयर लीव स्वीकृत करने में असमर्थता जताई। आरोप है कि सिफारिश की अनदेखी से नाराज योगेश चैंबर में ही गाली-गलौच करने लगा।
No comments:
Write comments