जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : शिक्षक संगठन ने सोमवार को अलग-अलग बैठक किया। समस्याएं गिनाते हुए पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया पदोन्नति, मध्याह्न भोजन परिवर्तन लागत, मानदेय आदि के लिए होने वाले धरना की सफलता के लिए पदाधिकारियों में जिम्मेदारियां बांटी।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बुधवार व गुरुवार को सांकेतिक धरना के लिए संगठन कार्यालय पर बैठक किया। यहां विद्यालय बंद करके धरना देने का निर्णय लिया। इसके लिए उप जिलाधिकारी से मिलकर अनुमति भी लिया। जिलाध्यक्ष अर¨वद चौधरी ने कहा कि सभी संगठन का समर्थन मिल रहा। बीएसए द्वारा यदि सहानभूति पूर्वक विचार करके आश्वासन दिया गया तो धरना-प्रदर्शन नौ को समाप्त कर दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि संगठन शिक्षक हित में संघर्षशील है। धरना में प्राशिसं, शिक्षा मित्र शिक्षक संघ, पूमावि शिक्षक संघ, अनुदेशक संघ आदि का समर्थन लिया जा रहा है।महामंत्री केशरी लाल ने कहा कि शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना शिक्षकों के समस्या निराकरण में सहायक होगा। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार रखा। इस मौके पर गंगा प्रसाद यादव, रामसरन यादव, जफीर अली, अशोक गुप्ता, मारकंडेय राय, इफ्तेखार अहमद, योगेश्वर प्रसाद, रामकेश, अशोक पांडेय, ओमनारायण त्रिपाठी, सुदेश्वर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments