हाथरस : शैक्षिक सत्र को सात माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक तमाम प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक निशुल्क किताबें नहीं मिल सकी। नगर क्षेत्र हाथरस में स्थिति अधिक खराब होने पर जिलाधिकारी के स्तर से नाराजगी व्यक्त की गई थी। अब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नगर क्षेत्र हाथरस में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 1एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो गया था,बच्चों को उम्मीद थी कि समय से किताबें मिल जाएगी। लेकिन ऐसा नही हो सका। अर्धवार्षिक परीक्षाएं बीत जाने के बाद भी तमाम बच्चों को किताबें नहीं मिल सकी। बिना किताबों के ही बच्चों को परीक्षा देनी पड़ी थी। खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से किताबों का वितरण कराया जाना था। लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्य में भी खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से रूचि नहीं ली गई। 28 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लाल डिग्गी में बर्तन योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने किया था। तब वहां मौजूद बच्चों के जरिए उन्हें जानकारी मिली थी कि कक्षा पांच के बच्चों को किताबें वितरण कार्य में लापरवाही बरती गई। तभी जिलाधिकारी ने बीएसए रेखा सुमन को निर्देश दिए थे कि खंड शिक्षा अधिकारी हिमाचल वशिष्ठ को नोटिस जारी करके जवाब मांगा जाए। बीएसए ने अब खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पुस्तक वितरण में लापरवाही बरतने पर नगर क्षेत्र की खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
No comments:
Write comments