डीएम विवेक वाष्ण्रेय ने विकास एवं निर्माण कार्य की समीक्षा में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयानुसार पूरे करा लिए जाएं। निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा रक्त की कमी को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को 100 के स्थान पर 360 आयरन की गोली व समाजवादी पौष्टिक आहार योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को 4 रुपये की दर से फल का नियमित वितरण कराएं।
बीएसए को निर्देश दिए कि अंतिम सप्ताह में बच्चों में सेब का वितरण कराना सुनिश्चित करें।
डीएम ने विकास भवन सभागार में हुई बैठक में कहा कि महिलाओं में रक्त की कमी को देखते हुए आयरन की 180 गोली गर्भावस्था से पहले और 180 गोली इसके बाद दी जाएंगी। उन्होंने कृषक पारदर्शी योजना में किसानों की ओर से खाद, बीज, यंत्र, कीटनाशक आदि पर अनुदान के लिए 60 फीसद किसानों के पंजीकरण पर कहा कि इसे बढ़ाया जाए। 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं में 24 में 16 पूर्ण पाई गई। सीएमओ ने बताया 36 स्वास्थ्य परियोजनाओं में 18 पूर्ण कर ली गई हैं। जबकि बरवन पीएचसी, टोडरपुर, बावन एवं सांडी सीएचसी निर्माणाधीन हैं। जिला महिला चिकित्सालय का कार्य पूर्ण हो गया है। वाटर टैंक में आंशिक कमी रह गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की समीक्षा में डीएसओ कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया 76 फीसद डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राज्य पोषण मिशन की समीक्षा में डीपीओ बहार आरा जैदी ने बताया कि योजना के तहत पौष्टिक भोजन, फल, दही, घी आदि दिया जा रहा है। सीडीओ राधेश्याम, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी पीके यादव मौजूद रहे
No comments:
Write comments