माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ के सीएम को ज्ञापन देने के क्रम में कानपुर मंडल के कर्मचारियों ने प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में सीएम से मिलकर नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिले से भी कई कर्मचारी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणोत्तर संघ के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार सात नवंबर को कानपुर मंडल के सभी जिलों के शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने प्रद ेश महामंत्री अजय कुमार शर्मा व मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अखिलेश याद व से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और शीघ्र समस्याएं हल कराने की मांग की। ज्ञापन में प्रमुख रूप से कर्मचारियों को तीन सौ दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, योग्यताधारी कर्मचारियों की शिक्षक प दों पर पदोन्नति,रिक्त पद ों पर कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र शुरू कराने सहित नौ मांगे की गई हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री विनोद कुमार विश्वकर्मा,प्रदेश प्रचार मंत्री गौरव शुक्ला, कानपुर देहात जिलाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित,श्याम सुंदर, राकेश चक सहित बड़ी संख्या में जिले के शिक्षणोत्तर कर्मचारी शामिल रहे।
No comments:
Write comments