चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता ड्यूटी पर लगाये गए दस बीएलओ के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। तहसीलदार जलालुद्दीन की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम कुंवर पंकज ने यह आदेश जारी किए हैं। इनमें प्रा.विद्यालय कनमन के भरत सिंह, प्रा.विद्यालय रजपुरा के त्रिवेणी पाल, प्रा.वि. बहेड़ी के मो. आफताब, जू.हा.स्कूल पढ़ेरा के यशपाल, प्रा.वि.सकरस के राजकुमार, प्रा.वि.डांडी अभयचंद की साजदा खातून, प्रा.वि.कंशीपुर के भगवान स्वरूप, प्रा.वि.पतरासी के अनिल देव, प्रा.वि.करीमगंज के रघुनाथ कुमार,प्रा. वि. ढकिया के नरेश कुमार। इनका एक माह का वेतन काटने के भी आदेश दिए गए हैं। यह जानकारी नायब तहसीलदार आरबी लाल ने दी है
No comments:
Write comments