भटहट, गोरखपुर: क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहां बुजुर्ग का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सरकारी सेवाओं की जांच पडताल की। साथ ही शौचालय की दशा ठीक नहीं मिलने परे उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा राज्य पोषण मिशन योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत विकास खंड भटहट के ग्राम पंचायत करमहां बुजुर्ग को सीडीओ द्वारा गोद लिया गया है। प्रावि में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम कृष्णा सिंह द्वारा विलेज हेल्थ न्यूट्रीशियन डे (वीएचएनडी) के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीका लगाए जा रहे थे। सीडीओ ने एएनएम की जांच रिपोर्ट में अधिकतर गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन 11 प्रतिशत से उपर मिलने पर जांच प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए इसे ठीक से देखने का निर्देश दिया। सीडीओ के सवाल पर कार्यकर्ता सुनीता गुप्ता ने बताया कि जलापूर्ति के लिए छत पर रखी टंकी टूट गई है। यह सुनते ही सीडीओ ने प्रधानाध्यापक हरीलाल को कड़ी फटकार लगाते हुए टंकी मरम्मत होने तक पानी नहीं भरने का निर्देश दिया। ग्रामीण जीत नारायण यादव ने शौचालय के अधूरे निर्माण एवं गुणवत्ता विहीन होने की जानकारी दी।।
No comments:
Write comments