मुहल्ला शीरी मियां स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर बीआरपी हरिराम दिवाकर ने आकाश में गुब्बारे छोड़कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं से पंद्रह फरवरी को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। रामचंद्र राठौर, राजपाल सिंह, नरेंद्र भारती, सुधीर शर्मा, महेंदमौजूद रहे। न्याय पंचायत गोधी के गांव पइपुरा में मतदाता
जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। नंदन सिंह, चरन सिंह, लाल सिंह, अनूप सिंह, श्वेता सिंह, ओमकार सिंह, लेखराज सिंहमौजूद रहे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई द्वारा गांव सनकरा में आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन महाविद्यालय के शिविरार्थियों ने सफाई के बाद प्रार्थना एवं एनएसएस गीतों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में शिविरार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली।
मिलक : सोमवार को बिलासपुर मार्ग स्थित रामबहादुर सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज के छात्र-छात्रओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली से पहले कालेज में संगोष्ठी कर मतदान और उसके महत्व के की जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर के प्रथम दिन छात्रों ने रैली निकाली और सफाई की। कालेज प्रबंधक इंजीनियर अनिल कुमार गंगवार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
टांडा : न्याय पंचायत रामनगर लतीफपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मतदाताओं को जागरूक करने को गोष्ठी की गई। इस मौके पर गैस के गुब्बारे छोड़े गए। गोष्ठी में संकुल प्रभारी राजीव सिंह चौहान ने कहा कि मतदान करने से ही सरकार बनेगी। राजीव सिंह चौहान, अमर सिंह, खलील, धर्मपाल, हर¨वदर सिंह, महबूब खां, विजय सिंह, सिराजुद्दीन, जसवंत सिंह, सय्यद हसन, विनोद कुमार, मोहम्मद रफी, होरी सिंह रहे।
शाहबाद : रामरतन सिंह मैमोरियल डिग्री कालेज में आयोजित एनएसएस शिविर के चौथे दिन छात्र-छात्रओं ने ग्राम गलपुरा और भरतपुर में रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी जेगम अब्बास, डॉक्टर नीरज चौधरी, बलवीर सिंह, सुबोध शर्मा, विजय शर्मा, अंजली, रूबी, निशा आदि रहे। 1दढ़ियाल : नारायणपुर स्थित ग्लोबल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों और राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यकर्ताओं ने चौथे दिन क्षेत्र के नारायणपुर, कुंडेसरा, सिरका, कुंडेसरी मेंरैली निकाल मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग कि अपील की।
खौद : सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी सद्दीक अहमद गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। बीइओ ने पहले गोष्ठी कर मतदाताओं एवं शिक्षकों को मतदान की अहमियत बताई। ब्लाक समन्वयक प्रेम सिंह चौहान, श्रीपाल सिंह, जीतेंद्रपाल सिंह, गो¨वद सिंह, शशिवाला, निर्देश लता, डॉक्टर राजवीर सिंह, गौहर अली, सईदुजफर रहमानी, आसिफ पाशा, उदयपाल सिंह, राम सिंह, आशिया गुल, अमृता सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं समोदिया, मधुपुरा, लखीमपुर, खौद बीआरसी, खेमपुर, भोट, शिवपुरी, नगलिया, रुस्तमनगर, नबीगंज आदि विद्यालयों में गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर खौद पर बीइओ शाहिद हुसैन खां ने बीआरसी के स्कूल में गुब्बारे उड़ाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
No comments:
Write comments