लखनऊ (डीएनएन)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से सम्बद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं तक के स्टूडेंट्स को अब किताबों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि एनसीईआरटी की किताबें बाजार में नहीं मिलती हैं तो सीबीएसई बोर्ड खुद किताबें उपलब्ध कराएगा। बोर्ड के इस निर्णय से कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले हजारों छात्रों को राहत मिली है। इस संबंध में मंगलवार को बोर्ड ने एनसीईआरटी की किताबें की कमी दूर करने के लिए स्कूलों से उनकी आवश्यकता संबंधी सूचनाएं मांगी है। इसी के आधार शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिए किताबों की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों से वश्यकता संबंधी सूचनाएं मांगी हैं।दरअसल, हर साल एनसीईआरटी की किताबों की कमी बाजार में बनी रहती है। जिसकी वजह से छात्रों व उनके अभिभावकों को एनसीईआरटी की किताबों के लिए भटकना पड़ता है। साथ ही उन्हें दुकानों के महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। शहर में कई प्राइवेट स्कूल संचालकों ने आपूर्ति में कमी का हवाला देते हुए अपने ही किताबें प्रकाशित कर स्कूल में लगा दी हैं। हालांकि छात्रों व अभिभावकों को राहत देने के लिए किताबों की कमी होने पर एनसीईआरटी खुद ही उपलबध कराएगा।वेबसाइट पर दिया लिंकसीबीएसई की ओर से अधिकारिक वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद स्कूल कक्षा तथा किताब के नाम अपनी आवश्यकता उपलब्ध करा सकते हैं। यह ऑनलाइन लिंक 15 से 22 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा। आने वाला पूरा विवरण एनसीईआरटी को दिया जागा जिससे किताबें समय से उपलब्ध कराई जा सकें।
No comments:
Write comments