यूपी बोर्ड के स्कूलों में आज से ऑनलाइन हाजिरी, देखें जारी आदेश और उपस्थिति अंकन मदद हेतु जारी मैन्युअल
क्लास शुरू होते ही विद्यार्थियों-शिक्षकों को दर्ज करानी होगी ऑनलाइन उपस्थिति
प्रयागराज । यूपी बोर्ड से जुड़े 28529 राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में मंगलवार से ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था लागू होने जा रही है।
इसके लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है और विद्यालयों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी तैयार किया गया है जिसके माध्यम से कक्षा नौ से 12 तक में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा और कार्यरत शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। बोर्ड सचिव भगवती सिंह के अनुसार, सभी माध्यमिक विद्यालयों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया विद्यालय परिसर से ही संभव होगी। प्रधानाचार्य पहले पीरियड में बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in के होमपेज पर उपलब्ध लिंक अथवा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप UPMSP-Attendence के माध्यम से लॉगइन कर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करेंगे। विद्यालयों की वर्तमान लॉगइन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर उपस्थिति दर्ज की जा सकेगी।
No comments:
Write comments