डेली न्यूज़ नेटवर्करायबरेली। शिक्षकों की बहुत पुरानी लंबित मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन योजना को सरकार द्वारा बहाल न किए जाने पर शिक्षक संघ बड़ा आंदोलन की तैयारी कर रहा है और यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक सरकार अप्रैल 2005 के बाद से नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने को तैयार नहीं हो जाती। यह बातें इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुने गए शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने स्थानीय एक होटल में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की रायबरेली शाखा के अध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल की अध्यक्षता में स्वागत समारोह में बताई। शिक्षक विधायक ने बताया कि शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई में निरंतर शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत रहता है। उसी क्रम में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधाएं भी दिलवाने हेतु संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि समानता के अधिकारी से अभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक चिकित्सा सुविधा से वंचित हैं। श्री त्रिपाठी ने यह भी बताया कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय मिलना प्रारंभ हो गया है, लेकिन उनको पूर्णकालिक शिक्षक नहीं बनाया गया है जो कि बहुत ही आवश्यक है। स्वागत समारोह में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगजीवन प्रसाद शुक्ल, मंत्री धर्मेश नारायण दीक्षित, संरक्षक रामविनोद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, राकेश मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक प्रमोद यादव, सदस्य राज्य परिषद शैलेश कुमार बाजपेयी, मीडिया प्रभारी पारसनाथ पांडेय के अलावा शिक्षक एवं सदस्य विमलाशंकर मिश्र, प्रदीप कुमार, उमाशंकर त्रिपाठी, अर्जुन बाजपेयी, जयशंकर त्रिवेदी, रंजीत, अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments