DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़
Showing posts with label मिशन प्रेरणा. Show all posts
Showing posts with label मिशन प्रेरणा. Show all posts

Tuesday, March 25, 2025

समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक नहीं चढ़ा पा रहे परिषदीय शिक्षक, नहीं खुल रहा प्रेरणा पोर्टल पहली बार आनलाइन रिजल्ट

समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक नहीं चढ़ा पा रहे परिषदीय शिक्षक, नहीं खुल रहा प्रेरणा पोर्टल पहली बार आनलाइन रिजल्ट


लखनऊपरिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गईं। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। फिर विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा और एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। पहली बार परिषदीय स्कूलों के छात्रों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा जिसमें शिक्षक द्वारा उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन - किया जाएगा। त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आनलाइन अंक समग्र रिपोर्ट कार्ड पर पहले - ही विद्यालय चढ़ा चुके हैं। अब वार्षिक परीक्षा के अंक चढ़ाने में कठिनाई आ रही है।


सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद दूसरी पाली में शिक्षकों ने कापियों का मूल्यांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक चढ़ाने की कोशिश की तो वह नहीं खुला। जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रेरणा पोर्टल न खुलने की शिकायतें की जा रही हैं। 


वहीं दूसरी ओर अब शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। समग्र रिपोर्ट कार्ड में शैक्षिक, मानसिक व शारीरिक विकास की गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।

Sunday, July 3, 2022

PRERNA DBT : कैसा है यह मोबाइल APP, साल भर में सुधार के लिए सामने आए 25 वर्जन! 🤦🏻 मोबाइल बना विभाग की ‘प्रापर्टी’

PRERNA DBT : कैसा है यह मोबाइल APP,  साल भर में सुधार के लिए सामने आए 25 वर्जन! 🤦🏻  मोबाइल बना विभाग की ‘प्रापर्टी’



बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों का पंजीकरण, सत्यापन एवं धनराशि हस्तांतरण के लिए बीते साल डीबीटी ऐप लांच किया था। लांचिंग के बाद से ही यह ऐप सुर्खियों में हैं। इन दिनों डीबीटी ऐप पर शिक्षक काम कर रहे हैं लेकिन लगातार नए वर्जन आने से शिक्षक परेशान हैं। तकनीकी समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं है।



डीबीटी ऐप के जरिए न केवल बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है बल्कि छात्र व अभिभावकों के आधार सत्यापन भी किए जा रहे हैं। विभाग लगातार शिक्षकों पर इस बात का दबाव डाल रहा है कि निर्धारित अवधि में डीबीटी एप पर काम कर लिया जाए। नाम न छापने की शर्त पर शिक्षक बताते हैं कि डीबीटी एप पर नित नए अपडेट आ रहे हैं, इससे काम में बाधा पहुंचती है। बात बात पर वेतन रोकने की धमकियां भी दी जा रही हैं। अब तक ऐप के 25 अपडेट आ चुके हैं।


मोबाइल बना विभाग की ‘प्रापर्टी’

सूत्र बताते हैं कि बीते दो सालों से विभाग शिक्षकों के फोन से लाखों बच्चों का डीबीटी एप पर न केवल फीडिंग, सत्यापन व पंजीकरण करा रहा है बल्कि गूगल मीट व आनलाइन ट्रेनिंग भी करा रहा है। तकनीकी रूप से अक्षम शिक्षकों को यह दौर भारी पड़ रहा है। उधर दूसरी ओर ग्रामीण शिकायत करते हैं कि शिक्षक हमेशा फोन पर लगे रहते हैं।


अब तक नहीं सुधार पाए एप

सूत्र बताते हैं कि विभाग का डीबीटी ऐप शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय है। इस एप में कभी लागिन तो कभी बच्चों की संख्या व अन्य सम्बन्धित बिन्दुओं पर कोई न कोई समस्या सामने आ रही है। शिक्षक इस एप से उकताने लगे हैं।

Saturday, May 7, 2022

10 बिन्दुओं में जानिए आज सम्पन्न प्रेरणा DBT यूट्यूब सेशन की मुख्य बातें

10 बिन्दुओं में जानिए आज सम्पन्न प्रेरणा DBT यूट्यूब सेशन की मुख्य बातें


1) प्रेरणा डी0बी0टी0 हेतु सभी छात्र छात्राओं का आधार अनिवार्य कर दिया गया है।

2) जो छात्र छात्राये आधार नामांकन से वंचित है उनकी सूची दे और आधार नामांकन कराये बी0आर0सी0 पर दो क्रियाशील मशीनें उपलब्ध है।अभिभावक के रुचि न लेने की स्थिति में छात्र छात्राओं के आधार नामांकन की स्वयं पहल करें।

3) छात्र छात्राओं के माता पिता का आधार नंबर भी अनिवार्य है।

4) माता पिता का आधार सीडेड खाता भी होना चाहिए।

5) माता पिता दोनो के जीवित न होने की स्थिति में ही अभिभावक का आधार व खाता मान्य होगा।

6) डी0बी0टी0 आधार बेस्ड ट्रांजेक्शन है माता पिता व अभिभावक का जो खाता आधार सीडेड होगा उसमे भुगतान पहुँच जाएगा।

7) एस0आर0 पंजिका व आधार में नाम मे ,जन्म तिथि में अथवा किसी प्रविष्टि में भिन्नता होने की स्थिति में अभिभावक से बात करनी होगी कि क्या सही है।यदि अभिभावक यह बताता है कि एस0आर0 पंजिका की प्रविष्टियां सही है ,ऐसी स्थिति में आधार में संशोधन होगा।यदि आधार सही है एस0आर0 पंजिका गलत है,ऐसी स्थिति में एस0आर0 पंजिका में कोई संशोधन नही किया जाएगा बल्कि अलग से डी0बी0टी0 कार्य की एक पंजिका बनाई जाएगी उसमे सभी प्रविशिया दर्ज की जाएंगी।आधार के अनुसार प्रविष्टियां भरी जाएंगी।

8) किसी भी नव प्रवेशी छात्र छात्रा का प्रवेश यदि वो आधार नामांकन से वंचित है,रोका नही जाएगा।प्रवेश के उपरांत उसका आधार नामांकन कराये।

9) प्रेरणा डी0बी0टी0 एप में जो आधार में छात्र छात्राओं, माता पिता अथवा अभिभावक का जो नाम नाम ,जन्म तिथि,जैसे भी अंकित है वही दर्ज की जाएगी।उसमे से कुछ घटाया अथवा बढ़ाया नही जायगा।

10) जो छात्र छात्राये विगत वर्ष डी0बी0टी0 का लाभ ले चुके है अथवा जिन्हें धनराशि खाते में मिली है उन्ही की फ़ोटो अपलोड की जाएगी।


सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज उक्त निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन करते हुए डी0बी0टी0 का कार्य नवीन छात्र छात्राओं का पंजीयन,पुराने छात्र छात्राओं का वेरिफिकेशन का कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे।


✍️  यहीं देखें पूरा यूटयूब सेशन 👇


 

09 मई 2022 को प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन एवं आधार सत्यापन से सम्बन्धित यूट्यूब सत्र आयोजन के संबंध में 

✍️  यूटयूब सत्र से जुड़ने का लिंक 

👉  https://youtu.be/iAXAmBLjDh0


शैक्षिक सत्र 2022 23 में नामांकित छात्र-छात्राओं के प्रेरणा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं आधार सत्यापन के साथ-साथ पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत छात्र-छात्राओं के आधार सत्यापन एवं गत वर्ष में लाभान्वित छात्र-छात्राओं के फोटो (पूर्ण यूनिफॉर्म में) अपलोड किए जाने की सुविधा प्रदान करते हुए प्रेरणा डीबीटी मोबाइल ऐप का नया वर्जन लांच किया जा रहा है।


 मोबाइल ऐप के इस नए वर्जन के संचालन से संबंधित तकनीकी पहलुओं और संचालन के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित कठिनाइयों के समाधान के लिए दिनांक 9 मई 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे से एक यूट्यूब सेशन आयोजित किया जा रहा है।


 आप से अपेक्षित है कि अपने जनपद के समस्त अध्यापकों, ए आर पी, एस आर जी, कंप्यूटर ऑपरेटर, अन्य तकनीकी स्टाफ के साथ-साथ समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी इस यूट्यूब सत्र में प्रतिभाग करें।


Saturday, December 18, 2021

बेसिक शिक्षा में तय होगा परिणाम से परिवर्तन का सफर, सीखने और सीखाने की गति को भी निखारेगी यह व्यवस्था। जानिए विस्तार से

देश का पहला निपुण भारत निगरानी केंद्र गोरखपुर में

बेसिक शिक्षा में तय होगा परिणाम से परिवर्तन का सफर, सीखने और सीखाने की गति को भी निखारेगी यह व्यवस्था। जानिए विस्तार से


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई को लागू निपुण भारत योजना (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी) समेत बेसिक शिक्षा विभाग की सभी कक्षाओं के अनुपालन एवं उसके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देश के इस पहले अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे। इसकी कार्य प्रणाली को भी परखेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में इसकी मदद से परिणाम से परिवर्तन का सफर तय करने में आसानी होगी। सीखने और सीखाने की गति को भी यह निगरानी व्यवस्था निखारेगी।

डीएम विजय किरण आनंद की नवाचार एवं आधुनिकीकरण की सोच की उपज यह कंट्रोल रूम तकरीबन 88 लाख रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम देश के इस तरह का पहला प्रयोग है जिससे गोरखपुर मण्डल के सभी परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तुरबा गांधी विद्यालयों की निगरानी एवं जरूरी सहयोग मिलेगा। ताकि उन विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों की शिक्षण संबंधी समस्याओं का समाधान कर सके। स्वयं भी समस्याओं का त्वरित निदान प्राप्त कर सके। इस मायने में यह कंट्रोल रूम अत्याधुनिक कॉल सेंटर के रूप में भी सेवाएं प्रदान करेगा।


भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा लागू  की गई निपुण (नेशनल इनोशिएटिव फार प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरसी) भारत योजना के तहत देश का पहला निपुण भारत निगरानी कर (मानीटरिंग सेंटर) गोरखपुर में स्थापित किया जा रहा है। विकास भवन में बनाए जा रहे इस केंद्र से बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव आएग। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे की नियमित रूप से वास्तविक समय में निगरानी हो सकेगी। बच्चे ने कितना सोखा, उसके सीखने की प्रगति कैसी है रोज स्कूल आता है या नहीं, स्कूल में मध्याहन भोजन की स्थिति क्या है कितने बच्चे स्कूल छोड़ दे रहे। है आदि बिन्दुओं पर भी समय से छटा उपलब्ध हो सकेगा और उसके आधार पर सुधार किया जाएगा। लक्ष्य है कि 2026-27 तक हर बच्चा तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने लिखने एवं अंकगणित सीखने की क्षमता विकसित सके। 88 लाख रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे इस केंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को करेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ निगरानी केंद्र को कार्यप्रणाली पर केंद्रित चार मिनट का वीडियो भी देखेंगे।



जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की पहल पर विकास भवन में इस अत्याधुनिक की स्थापना हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी  इंद्रजीत सिंह को इसके संचालन की जिम्मेदारी दे गई है। इस केंद्र में एक नियंत्रण कक्ष को भी स्थापना की गई। है। इसमें 16 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन  (एआरपी) एवं शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। केंद्र में 16 कंप्यूटर लगाए गए हैं। इसे काल सेंटर के रूप में भी विकसित किया गया है।


केंद्र में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा होगी। यहां एक बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष सुबह नौ से शाम पांच बजे तक संचालित होगा जिले में 2493 परिषदीय विद्यालयों में 600 स्मार्ट क्लास हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी ने शुक्रवार की शाम केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी इंजीत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र प्रताप सिंह, विजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।


निपुण भारत योजना के तहत विकास भवन में निपुण भारत निगरानी केंद्र स्थापित किया गया है। गोरखपुर पहला जिला है, जहां ऐसा केंद्र स्थापित किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कितना सीख पा रहे हैं, इसकी रियल टाइम निगरानी हो सकेगी। यह केंद्र बेसिक शिक्षा में बड़े बदलाव लेकर आएगा
विजय किरन आनंद जिलाधिकारी


● ऐसे होगी निगरानी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के शिक्षकों द्वारा हर महीने प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। इन्हें स्कूलों पर भेजा जाएगा। बच्चों को इसे हल करने को दिया जाएगा और उसके बाद स्कूल के शिक्षक ओएमआर शीट पर बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर भरेंगे।
एक ओएमआर शीट पर आठ बच्चों के उत्तर भरे जा क्षमता को बढ़ाया जाएगा। सभी स्कूली की जियो सकते हैं।
सरल एप के जरिए ओएमआर शीट स्कैन किया जाएगा। 


स्कैन करने पर यह ओएमआर आनलाइन निगरानी केंद्र पर आ जाएंगे। यहां बच्चों के सीखने की प्रगति का अध्ययन किया जाएगा और जहां कमिया होगी वहा एआरपी को भेजकर बच्चों की सीखने की टैगिंग भी होगी, जिसके जरिए उनकी निगरानी हो सकेंगी।

इसके अलावा मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकला, मध्याहन भोजन योजना, समावेशी शिक्षा समेत विद्यालय स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की निगरानी भी हो सकेगी।

Thursday, December 16, 2021

प्रेरणा - DBT एप पर त्रुटिपूर्ण डाटा के संशोधन/परिमार्जन की प्रक्रिया से सम्बन्घित यू-टयूब सत्र दिनांक 17.12.2021 मध्याह्न 12ः00 बजे से आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में

प्रेरणा - DBT एप पर त्रुटिपूर्ण डाटा के संशोधन/परिमार्जन की प्रक्रिया से सम्बन्घित यू-टयूब सत्र दिनांक 17.12.2021 मध्याह्न 12ः00 बजे से आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में


👉 यूट्यूब लिंक : https://youtu.be/G8rH-WCFYkc

Sunday, November 7, 2021

नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक स्कूलों में अपनाई जाने वाली शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए 08 नवम्बर को YouTube लाइव सेशन, देखें एजेंडा और जुड़ने हेतु डायरेक्ट लिंक

नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक स्कूलों में अपनाई जाने वाली शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए 08 नवम्बर को YouTube लाइव सेशन, देखें एजेंडा और जुड़ने हेतु डायरेक्ट लिंक



राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक के सदस्यों का यू ट्यूब सेशन के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में नवंबर माह की बैठक दिनांक 8 नवंबर 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगी।

नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक स्कूलों में अपनाई जाने वाली शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए यह YouTube लाइव महत्वपूर्ण है।


दिनाँक : 8 नवंबर 2021
दिन : सोमवार
समय : पूर्वाह्न 11 बजे
मीटिंग लिंक : https://youtu.be/PjdS7emZZ8I