समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक नहीं चढ़ा पा रहे परिषदीय शिक्षक, नहीं खुल रहा प्रेरणा पोर्टल पहली बार आनलाइन रिजल्ट
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गईं। परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। फिर विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा और एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। पहली बार परिषदीय स्कूलों के छात्रों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा जिसमें शिक्षक द्वारा उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन - किया जाएगा। त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के आनलाइन अंक समग्र रिपोर्ट कार्ड पर पहले - ही विद्यालय चढ़ा चुके हैं। अब वार्षिक परीक्षा के अंक चढ़ाने में कठिनाई आ रही है।
सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद दूसरी पाली में शिक्षकों ने कापियों का मूल्यांकन कर प्रेरणा पोर्टल पर समग्र रिपोर्ट कार्ड पर अंक चढ़ाने की कोशिश की तो वह नहीं खुला। जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों से प्रेरणा पोर्टल न खुलने की शिकायतें की जा रही हैं।
वहीं दूसरी ओर अब शिक्षक विद्या समीक्षा केंद्र में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। समग्र रिपोर्ट कार्ड में शैक्षिक, मानसिक व शारीरिक विकास की गतिविधियों को शामिल किया जा रहा है।
No comments:
Write comments