DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़
Showing posts with label रैंकिंग. Show all posts
Showing posts with label रैंकिंग. Show all posts

Saturday, September 6, 2025

NIRF Ranking 2025: एनआईआरआफ रैंकिंग जारी, यहां देखें कैटेगरी वाइज सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट

शिक्षा के शिखर को छूने के लिए तैयार उत्तर प्रदेश,  NIRF 2025 रैंकिंग में प्रदेश के कई संस्थानों ने टाप 100 में जगह बनाई लेकिन सुधार की राह लंबी

रैंकिंग संस्थानों के लिए ताकत और कमजोरी जानने का आईना

प्रदेश में बीएचयू और एएमयू टॉप पर, कालेज की श्रेणी में मायूसी


लखनऊ: देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ-2025) में उत्तर प्रदेश ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कुल मिलाकर कई श्रेणियों में यूपी के संस्थान टाप 100 और टाप 50 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, कुछ श्रेणी में प्रदेश के संस्थान पीछे रहे हैं, जैसे कि टाप 100 कालेजों की सूची में उत्तर प्रदेश का एक भी कालेज शामिल नहीं हो पाया। राज्य विश्वविद्यालयों को भी अभी सुधार करने की जरूरत है।


जारी रैंकिंग में स्किल यूनिवर्सिटी श्रेणी में भी प्रदेश का कोई संस्थान टाप तीन में नहीं पहुंच पाया। निजी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग संस्थानों में भले ही कुछ नाम उभरे हों, लेकिन कई सरकारी विश्वविद्यालय और कालेज अब भी पिछड़ेपन की जद में हैं। यूपी की राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज को टाप तीन ओपन यूनिवर्सिटी में स्थान मिला है। 

एनआइआरएफ रैंकिंग को शिक्षा जगत में एक तरह का राष्ट्रीय स्कोरकार्ड माना जाता है। छात्रों के लिए यह तय करना आसान होता है कि किस संस्थान में पढ़ाई करने पर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर रिसर्च माहौल और प्लेसमेंट मिलेगा। संस्थानों के लिए यह रैंकिंग एक आईना है, जिससे वे अपनी कमजोरियों और ताकत को समझकर सुधार कर सकते हैं। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह रैंकिंग भारत के 9 शिक्षा संस्थानों की साख और पहचान बढ़ाती है। 


प्रदेश की बड़ी उपलब्धियां

ओवरआल रैंकिंग में आइआइटी कानपुर (5वां स्थान) और बीएचयू (10वां स्थान) ने प्रदेश का मान बढ़ाया।

विश्वविद्यालय श्रेणी में बीएचयू (6वां) व एएमयू अलीगढ़ (10वां) टाप 10 में ।

प्रबंधन संस्थानों में आइआइएम लखनऊ (5वां स्थान) ने चमक बिखेरी।

मेडिकल शिक्षा में एसजीपीजीआइ लखनऊ (5वां), बीएचयू (6वां) व केजीएमयू लखनऊ (8वां) टाप 10 में।

कृषि शिक्षा क्षेत्र में बीएचयू (4वां स्थान) और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (5वां स्थान) ने प्रदेश को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।




NIRF Ranking 2025: एनआईआरआफ रैंकिंग जारी, यहां देखें कैटेगरी वाइज सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट

एनआईआरआफ रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। उम्मीदवार यहां 16 कैटेगरी के सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं। हर बार की तरह इस बार इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है जबकि कॉलेज की लिस्ट में हिंदू यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है। आप यहां पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

NIRF Ranking 2025
🔴 ओपन यूनिवर्सिटी में इग्नू ने प्राप्त किया पहला स्थान।
🔴 16 कैटेगरी के टॉप कॉलेज की लिस्ट यहां देखें।
🔴 इस बार 17वीं कैटेगरी को भी जोड़ा गया है।


नई दिल्ली: छात्रों की सहूलियत के लिए शुरू की गई एनआईआरएफ ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) की इंडिया रैंकिंग-2025 में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान बना है। उसने लगातार सातवें वर्ष यह जगह बनाई है। वहीं देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरआल कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु ने दूसरे व आईआईटी बॉम्बे ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं ओवरआल कैटेगरी के टॉप-10 में छह संस्थान दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के है। इनमें आईआईटी दिल्ली (चौथा स्थान), आईआईटी कानपुर (पांचवां स्थान), आईआईटी रुड़की ( सातवां स्थान), एम्स दिल्ली (आठवां स्थान), जेएनयू ( नौवां स्थान) व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ( दसवां स्थान) शामिल है।


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग-2025 को घोषित किया। इस बार यह रैंकिंग 17 कैटेगरी में जारी की गई है। इनमें नई कैटेगरी सतत विकास लक्ष्य बनाई गई है। रैंकिंग में इस बार देश के 14163 उच्च शिक्षण संस्थानों से हिस्सा लिया था। इनमें सबसे अधिक 5268 संस्थान अकेले दक्षिण के थे। वहीं इनमें पश्चिम भारत के 4702 संस्थान, उत्तर भारत के 2304 संस्थान और पूर्वी भारत के 1889 संस्थान शामिल थे।


केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग -2025 को जारी करने के दौरान इनमें उच्च शिक्षण संस्थानों की और भागीदारी को बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही इसे अगले वर्ष तक 15 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। गौरतलब है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की इस रैंकिंग के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को दाखिले के दौरान किसी भी तरह के भटकाव से बचाना है। साथ ही संस्थानों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना है।


इस बार इन 17 कैटेगरी में जारी की गई रैंकिंग
ओवरआल विश्वविद्यालय
कालेज
शोध संस्थान
इनोवेशन
राज्य विश्वविद्यालय
मुक्त विश्वविद्यालय
स्किल विश्वविद्यालय
सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
फार्मेसी
कानून
मेडिकल
डेंटल
आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर


इन मानकों के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग
छात्रों की संख्या, छात्र-शिक्षक रेशियो, पीएचडी वाले शिक्षकों की संख्या, वित्तीय प्रबंधन, ऑनलाइन शिक्षा, एनईपी की सिफारिशों को अपनाना ( जिनमें कभी भी बीच में पढ़ाई छोड़ने व शामिल होने का सुविधा, भारत ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषा में शिक्षा), शोध पत्रों का प्रकाशन, शोध प्रोजेक्ट, पेटेंट, प्लेसमेंट, परीक्षा पैटर्न, पीएचडी छात्रों की संख्या, विविधताओं को प्रोत्साहन ( महिलाओं को पढ़ाने में प्राथमिकता, दिव्यांगजनों के लिए जरूरी सुविधाएं, पिछड़े व गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करना) व संस्थानों को लेकर आम धारणा। आदि।


ओवरआल कैटेगरी
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बेंगलुरु
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
एम्स दिल्ली
जेएनयू,
 बीएचयू

विश्वविद्यालय कैटेगरी
आईआईएससी बेंगलुरु जेएनयू
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
बीएचयू वाराणसी
बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, पिलानी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़।

इंजीनियरिंग कैटेगरी
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी गुवाहाटी
एनआईटी तिरुचिपल्ली
आईआईटी बीएचयू वाराणसी

कॉलेज कैटेगरी
हिंदू कॉलेज
मिरांडा कॉलेज
हंस राज कॉलेज
सेंट स्टीफन कॉलेज ( सभी दिल्ली के)
राम कृष्ण मिशन कॉलेज कोलकाता
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
पीएचजीआर कृष्णामल वुमेन कॉलेज कोयंबटूर
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड साइंस कोयंबटूर।

मैनेजमेट कैटेगरी
आईआईएम अहमदाबाद,
आईआईएम बेंगलुरु
आईआईएम कोज्जिकोड
आइआइटी दिल्ली
आईआईएम लखनऊ

मुक्त विश्वविद्यालय कैटेगरी
पहले स्थान पर इग्नू दिल्ली, दूसरे स्थान पर कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय मैसूर और तीसरे स्थान पर यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज।

एसडीजी इंस्टीट्यूट कैटेगरी
पहले स्थान पर आइआइटी मद्रास, दूसरे स्थान पर इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली व तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया।

Friday, June 20, 2025

QS World University Rankings: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में रिकार्ड 54 भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान, अमेरिका, इंग्लैंड और चीन के बाद इस रैंकिंग में सबसे अधिक भारतीय संस्थान शामिल

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में रिकार्ड 54 भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान, अमेरिका, इंग्लैंड और चीन के बाद इस रैंकिंग में सबसे अधिक भारतीय संस्थान शामिल

आइआइटी दिल्ली ने लगाई बड़ी छलांग, 123वीं रैंक हासिल की, पिछले वर्ष 150वां रैंक था


नई दिल्ली: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के जरिए देश की शिक्षा व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाने का जो सपना देखा गया है, उस दिशा में बदलाव अब साफ दिखने लगा है। क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग-2026 में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस बार रैंकिंग में देश के 54 संस्थानों ने जगह बनाई है। इनमें 12 आइआइटी हैं। आइआइटी दिल्ली ने बड़ी छलांग लगाते हुए 123वीं रैंक हासिल की है। 2025 में उसने क्यूएस रैंकिंग में 150वां स्थान हासिल किया था। 10 साल पहले यानी 2015 में क्यूएस रैंकिंग में सिर्फ 11 भारतीय संस्थान ही शामिल थे।


यह बात अलग है कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में अभी भी शीर्ष स्तर पर अमेरिकी उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा है। बावजूद इसके भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस रैंकिंग में तेजी से जगह बनाई है। अमेरिका (192), इंग्लैंड (90) और चीन (72) के बाद इस रैंकिंग में सबसे अधिक 54 भारतीय संस्थान शामिल हैं। इस बार की रैंकिंग में भारत के आठ नए संस्थानों ने भी जगह बनाई है, जो रैंकिंग में एक वर्ष में शामिल होने वाले किसी भी देश के सर्वाधिक संस्थान हैं। इसके साथ ही जी-20 देशों में भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था ने सबसे तेज बढ़त हासिल की है। नई शिक्षा नीति के लागू होने से भारत पढ़ाई का हब बन रहा है।


क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 2015 में सिर्फ 11 संस्थान थे, आज यह संख्या पांच गुना बढ़ गई है। यह बदलाव पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए शिक्षा सुधारों से आया है। –धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा मंत्री


देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए यह अच्छी खबर है। सरकार देश के युवाओं को अनुसंधान व नवाचार के इकोसिस्टम से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। –नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री।

Thursday, March 13, 2025

QS Subject Ranking: तीन IIT और दो IIM समेत नौ भारतीय शैक्षिक संस्थान दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल

QS Subject Ranking: तीन IIT और दो IIM समेत नौ भारतीय शैक्षिक संस्थान दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल  

क्यूएस विषय विशिष्ट रैंकिंग : आईएसएम धनबाद 20वीं रैंक के साथ भारतीय संस्थानों में सबसे ऊपर



नई दिल्ली। देश के तीन आईआईटी, दो आईआईएम समेत नौ विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों ने 15वीं क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सबजेक्ट रैंकिंग में शीर्ष 50 में जगह बनाई है। इस सूची में बीसवें पायदान पर आईएसएम धनबाद भारतीय संस्थानों में सबसे ऊपर है। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली 26वें पायदान पर है। इनके अलावा, आईआईटी मद्रास, बॉम्बे, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद व बंगलूरू और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भी टॉप 50 की सूची में हैं।


लंदन स्थित क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) की रैंकिंग में भारतीय खनन विद्यालय (आईएसएम), धनबाद, इंजीनियरिंग खनिज और खनन के लिए विश्व में 20वें स्थान पर है। यह देश का सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाला विषय क्षेत्र रहा। आईआईटी बॉम्बे व खड़गपुर को इंजीनियरिंग-खनिज और खनन के लिए 28वें और 45वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि, दोनों संस्थानों की रैंकिंग में गिरावट आई है। पहले इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी के लिए संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर रहने वाले आईआईटी दिल्ली और बॉम्बे ने अपनी स्थिति में सुधार करते हुए क्रमशः 26वां और 28वां स्थान हासिल किया। दोनों संस्थानों ने इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक के लिए भी रैंक में सुधार करते हुए शीर्ष 50 की सूची में जगह बनाई। आईआईएम अहमदाबाद व बंगलूरू विजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज के लिए शीर्ष 50 में बने हुए हैं। 


हालांकि बीते साल की तुलना में उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है। आईआईएम अहमदाबाद की रैंकिंग 22 से 27 हो गई, जबकि आईआईएम बंगलूरू की रैंकिंग 32 से गिरकर 40 हो गई। आईआईटी मद्रास (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग) व जेएनयू (विकास अध्ययन) शीर्ष 50 में बरकरार रहे, पर उनकी रैंकिंग में भी कुछ स्थानों की गिरावट आई।


 क्यूएस की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा, हालांकि भारत ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), हरित व डिजिटल कौशल क्षेत्रों में असाधारण ताकत दिखाई है, पर स्थिरता व उद्यमशीलता क्षमताओं में अहम अंतर बना हुआ है। उच्च शिक्षा सुधार व कौशल सरेखण से यह अंतर पाटना जरूरी है, ताकि सुनिश्चित हो सके कि भारत के स्नातक वैश्विक आर्थिकी में प्रतिस्पर्धी बने रहें और उद्योगों का नेतृत्व करने में सक्षम हों।


सात भारतीय संस्थान एआई, डाटा साइंस में काम करने वालों में शामिल

डाटा साइंस, एआई में आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे व कानपुर शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में हैं। सात भारतीय संस्थान एआई और डाटा साइंस क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों की सूची में शामिल हैं, जबकि 42 संस्थानों ने कंप्यूटर साइंस एवं आईटी और 15 संस्थानों ने पर्यावरण विज्ञान में बेहतरीन काम किया है।


बेहतरीन प्रदर्शन : डीयू में 24% सुधार

आईआईटी बॉम्बे व खड़गपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में से हर संस्थान ने 2025 की रैंकिंग में 29 एंट्री भेजी थीं। इनमें आईआईटी बॉम्बे का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जिसमें 12 विषयों में सुधार हुआ। वहीं, डीयू ने 24 फीसदी का सुधार किया, जिसमें नौ विषयों में वृद्धि हुई, जबकि दो में गिरावट आई है।

Tuesday, August 13, 2024

NIRF Ranking 2024 List: IIT मद्रास लगातार छठे साल नंबर 1, IISC बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय; देखें पूरी सूची

NIRF Ranking 2024 List:  IIT मद्रास लगातार छठे साल नंबर 1, IISC बेंगलुरु सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय; देखें पूरी सूची


NIRF Ranking 2024 List राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ रैंकिंग लिस्ट 2024 जारी हो गई है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास लगातार छठे वर्ष भी देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना हुआ है। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बेंगलुरु को लगातार नौवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। एनआईआरएफ रैंकिंग के नौवें संस्करण की घोषणा सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।


❤️ मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में एम्स नई दिल्ली अव्वल
❤️ अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईएससी बेंगलुरु टॉप पर
❤️ रैंकिंग में विधि संस्थानों में NLSIU बेंगलुरु शीर्ष पर


नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज सोमवार को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2024) की लिस्ट जारी कर दी है। NIRF Ranking 2024 list के अनुसार, आईआईटी मद्रास (IIT Madras) को समग्र श्रेणी में देश भर में शीर्ष संस्थान घोषित किया गया, जबकि एम्स, आईआईएम अहमदाबाद, हिंदू कॉलेज अपनी श्रेणियों में टॉप पर हैं।


शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ 2024 रैंकिंग) में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT मद्रास लगातार छठे साल भी टॉप पर बना हुआ है, वहीं भारतीय विज्ञान संस्थान IISC बेंगलुरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है।


NIRF Ranking 2024 Overall : भारत के टॉप 10 संस्थान
संस्थान शहर रैंक
IIT मद्रास चेन्नई 1
IISc बेंगलूरू 2
IIT बॉम्बे मुंबई 3
IIT दिल्ली दिल्ली 4
IIT कानपुर कानपुर 5
IIT खड़गपुर खड़गपुर 6
AIIMS नई दिल्ली दिल्ली 7
IIT रूड़की रूड़की 8
IIT गुवाहाटी गुवाहाटी 9
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली 10


IIT दिल्ली नीचे खिसका
NIRF Ranking 2024 की लिस्ट में संपूर्ण श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और आईआईटी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है, वहीं पिछले साल तीसरे स्थान पर रहा आईआईटी दिल्ली एक स्थान नीचे खिसक गया है।


टॉप 10 में जामिया भी शामिल
देश के शीर्ष दस संस्थानों में आठ आईआईटी के साथ नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हैं। विश्वविद्यालय श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु के बाद जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है।


इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट
इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें साल इस श्रेणी में शीर्ष पर है। आईआईटी दिल्ली ने अपना दूसरा और आईआईटी मुंबई ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। टॉप 10 लिस्ट में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी तिरुचिरापल्ली भी शामिल है।


मैनेजमेंट में IIM अहमदाबाद का जलवा
प्रबंधन संस्थानों की बात करें तो भारतीय प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जिसके बाद आईआईएम बेंगलोर और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है। आईआईटी मुंबई और आईआईटी दिल्ली भी इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं।


Sunday, June 30, 2024

IIRF रैंकिंग में JNU ने मारी बाजी, ये हैं देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी

IIRF रैंकिंग में JNU ने मारी बाजी, ये हैं देश की टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी


IIRF Ranking 2024: भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (Indian Institutional Ranking Framework) ने देश के टॉप केंद्रीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को पहला स्थान मिला है, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) दूसरे स्थान पर है. ये फ्रेमवर्क देश के शिक्षण संस्थानों को रैंक करने के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है. यह रैंकिंग 7 परफॉरमेंस इंडिकेटर पर आधारित है.


इस लिस्ट में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने भी टॉप में रैंक हासिल की है. टॉप डीम्ड विश्वविद्यालयों में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) और होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान शामिल हैं. वहीं, टॉप निजी विश्वविद्यालयों में अशोक विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (डीए-आईआईसीटी) और शिव नादर विश्वविद्यालय शामिल हैं. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को विशेष रूप से प्लेसमेंट परफॉरमेंस और टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेज एंड पेडागोजी में टॉप नंबर मिले हैं.


इस रैंकिंग के जरिए देश भर के एक हजार से ज्यादा संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है. जिसमें 300 से अधिक विश्वविद्यालय, 350 इंजीनियरिंग कॉलेज, 150 से अधिक बिजनेस स्कूल, 50 लॉ कॉलेज, 50 डिज़ाइन स्कूल, 50 आर्किटेक्चर कॉलेज और 100 से अधिक अंडर ग्रेजुएट कॉलेज शामिल हैं जो BBA और BCA प्रोग्राम ऑफर करते हैं. भारतीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (IIRF) एक गैर-सरकारी संगठन है जो देश भर के शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन करता है.


ये हैं टॉप 10 संस्थान

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)
यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद (University of Hyderabad)
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (RPCAU)
पांडिचेरी विश्वविद्यालय (Pondicherry University)
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUP)
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय (CURAJ)


रैंकिंग में देखी जाती हैं ये बातें

प्लेसमेंट परफॉरमेंस
टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस एन्ड पेडागोजी
रिसर्च
इंडस्ट्री इनकम एन्ड इंट्रीगेशन
प्लेसमेंट स्ट्रेटेजी एन्ड सपोर्ट
फ्यूचर ओरिएंटेशन
एक्सटर्नल परसेप्शन एन्ड इंटरनेशनल आउटलुक

Thursday, June 6, 2024

IIT बॉम्बे व दिल्ली दुनिया के शीर्ष 150 संस्थानों में शामिल, QS World University Ranking 2025 जारी


2025 के QS रैंकिंग के संस्करण में  शीर्ष 400 में 10 भारतीय विश्वविद्यालय 


QS रैंकिंग के संस्करण में भारत के 46 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। हालांकि, शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में भारत के 10 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। इनमें भी आईआईटी का दबदबा कायम है। भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली वैश्विक स्तर पर सातवें और एशिया में तीसरे स्थान पर हैं।




IIT बॉम्बे व दिल्ली दुनिया के शीर्ष 150 संस्थानों में शामिल, QS World University Ranking 2025 जारी



नई दिल्ली। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनिया के शीर्ष 150 संस्थानों में शामिल हो गए हैं। आईआईटी बॉम्बे ने 31 पायदान की बढ़त के साथ 118वीं और आईआईटी दिल्ली ने 47 स्थान ऊपर चढ़कर 150वीं रैंक हासिल की है। लंदन में मंगलवार को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2025 की रैंकिंग जारी की गई। इसमें 46 भारतीय संस्थानों को जगह मिली।


इस सूची में वर्ष 2015 में 11 भारतीय संस्थान शामिल थे, जो वर्ष 2025 के लिए बढ़कर 46 हो गए। पिछले एक दशक में भारतीय संस्थानों की हिस्सेदारी 318 फीसदी तक बढ़ी है। क्यूएस की चीफ एग्जीक्यूटिव, जेसिका टर्नर ने कहा कि आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे को शोध कार्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह खिताब हासिल हुआ है। 


आईआईटी बॉम्बे को 31वें पायदन की बढ़त के साथ 118वीं रैंक मिली है। पिछले वर्ष इसकी रैंकिंग 149वीं थी। इस कारण एशिया रीजन में भारत को सातवां स्थान मिला है। शीर्ष 400 में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय को 328वीं रैंक और अन्ना यूनिवर्सिटी को 383वीं रैंक मिली है। जबकि, शीर्ष 500 में 11 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया है।