NIRF Ranking 2025: एनआईआरआफ रैंकिंग जारी, यहां देखें कैटेगरी वाइज सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट
शिक्षा के शिखर को छूने के लिए तैयार उत्तर प्रदेश, NIRF 2025 रैंकिंग में प्रदेश के कई संस्थानों ने टाप 100 में जगह बनाई लेकिन सुधार की राह लंबी
रैंकिंग संस्थानों के लिए ताकत और कमजोरी जानने का आईना
प्रदेश में बीएचयू और एएमयू टॉप पर, कालेज की श्रेणी में मायूसी
लखनऊ: देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ-2025) में उत्तर प्रदेश ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। कुल मिलाकर कई श्रेणियों में यूपी के संस्थान टाप 100 और टाप 50 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। हालांकि, कुछ श्रेणी में प्रदेश के संस्थान पीछे रहे हैं, जैसे कि टाप 100 कालेजों की सूची में उत्तर प्रदेश का एक भी कालेज शामिल नहीं हो पाया। राज्य विश्वविद्यालयों को भी अभी सुधार करने की जरूरत है।
जारी रैंकिंग में स्किल यूनिवर्सिटी श्रेणी में भी प्रदेश का कोई संस्थान टाप तीन में नहीं पहुंच पाया। निजी विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग संस्थानों में भले ही कुछ नाम उभरे हों, लेकिन कई सरकारी विश्वविद्यालय और कालेज अब भी पिछड़ेपन की जद में हैं। यूपी की राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी, प्रयागराज को टाप तीन ओपन यूनिवर्सिटी में स्थान मिला है।
एनआइआरएफ रैंकिंग को शिक्षा जगत में एक तरह का राष्ट्रीय स्कोरकार्ड माना जाता है। छात्रों के लिए यह तय करना आसान होता है कि किस संस्थान में पढ़ाई करने पर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर रिसर्च माहौल और प्लेसमेंट मिलेगा। संस्थानों के लिए यह रैंकिंग एक आईना है, जिससे वे अपनी कमजोरियों और ताकत को समझकर सुधार कर सकते हैं। डा0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह रैंकिंग भारत के 9 शिक्षा संस्थानों की साख और पहचान बढ़ाती है।
प्रदेश की बड़ी उपलब्धियां
ओवरआल रैंकिंग में आइआइटी कानपुर (5वां स्थान) और बीएचयू (10वां स्थान) ने प्रदेश का मान बढ़ाया।
विश्वविद्यालय श्रेणी में बीएचयू (6वां) व एएमयू अलीगढ़ (10वां) टाप 10 में ।
प्रबंधन संस्थानों में आइआइएम लखनऊ (5वां स्थान) ने चमक बिखेरी।
मेडिकल शिक्षा में एसजीपीजीआइ लखनऊ (5वां), बीएचयू (6वां) व केजीएमयू लखनऊ (8वां) टाप 10 में।
कृषि शिक्षा क्षेत्र में बीएचयू (4वां स्थान) और इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली (5वां स्थान) ने प्रदेश को राष्ट्रीय पहचान दिलाई।
NIRF Ranking 2025: एनआईआरआफ रैंकिंग जारी, यहां देखें कैटेगरी वाइज सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट
एनआईआरआफ रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। उम्मीदवार यहां 16 कैटेगरी के सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट देख सकते हैं। हर बार की तरह इस बार इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है जबकि कॉलेज की लिस्ट में हिंदू यूनिवर्सिटी ने टॉप किया है। आप यहां पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।
NIRF Ranking 2025:
🔴 ओपन यूनिवर्सिटी में इग्नू ने प्राप्त किया पहला स्थान।
🔴 16 कैटेगरी के टॉप कॉलेज की लिस्ट यहां देखें।
🔴 इस बार 17वीं कैटेगरी को भी जोड़ा गया है।
नई दिल्ली: छात्रों की सहूलियत के लिए शुरू की गई एनआईआरएफ ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) की इंडिया रैंकिंग-2025 में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान बना है। उसने लगातार सातवें वर्ष यह जगह बनाई है। वहीं देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों की ओवरआल कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु ने दूसरे व आईआईटी बॉम्बे ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। वहीं ओवरआल कैटेगरी के टॉप-10 में छह संस्थान दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के है। इनमें आईआईटी दिल्ली (चौथा स्थान), आईआईटी कानपुर (पांचवां स्थान), आईआईटी रुड़की ( सातवां स्थान), एम्स दिल्ली (आठवां स्थान), जेएनयू ( नौवां स्थान) व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ( दसवां स्थान) शामिल है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को उच्च शिक्षण संस्थानों की इंडिया रैंकिंग-2025 को घोषित किया। इस बार यह रैंकिंग 17 कैटेगरी में जारी की गई है। इनमें नई कैटेगरी सतत विकास लक्ष्य बनाई गई है। रैंकिंग में इस बार देश के 14163 उच्च शिक्षण संस्थानों से हिस्सा लिया था। इनमें सबसे अधिक 5268 संस्थान अकेले दक्षिण के थे। वहीं इनमें पश्चिम भारत के 4702 संस्थान, उत्तर भारत के 2304 संस्थान और पूर्वी भारत के 1889 संस्थान शामिल थे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ की इंडिया रैंकिंग -2025 को जारी करने के दौरान इनमें उच्च शिक्षण संस्थानों की और भागीदारी को बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही इसे अगले वर्ष तक 15 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। गौरतलब है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की इस रैंकिंग के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को दाखिले के दौरान किसी भी तरह के भटकाव से बचाना है। साथ ही संस्थानों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना है।
इस बार इन 17 कैटेगरी में जारी की गई रैंकिंग
ओवरआल विश्वविद्यालय
कालेज
शोध संस्थान
इनोवेशन
राज्य विश्वविद्यालय
मुक्त विश्वविद्यालय
स्किल विश्वविद्यालय
सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
फार्मेसी
कानून
मेडिकल
डेंटल
आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर
इन मानकों के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग
छात्रों की संख्या, छात्र-शिक्षक रेशियो, पीएचडी वाले शिक्षकों की संख्या, वित्तीय प्रबंधन, ऑनलाइन शिक्षा, एनईपी की सिफारिशों को अपनाना ( जिनमें कभी भी बीच में पढ़ाई छोड़ने व शामिल होने का सुविधा, भारत ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषा में शिक्षा), शोध पत्रों का प्रकाशन, शोध प्रोजेक्ट, पेटेंट, प्लेसमेंट, परीक्षा पैटर्न, पीएचडी छात्रों की संख्या, विविधताओं को प्रोत्साहन ( महिलाओं को पढ़ाने में प्राथमिकता, दिव्यांगजनों के लिए जरूरी सुविधाएं, पिछड़े व गरीब बच्चों को प्रोत्साहित करना) व संस्थानों को लेकर आम धारणा। आदि।
ओवरआल कैटेगरी
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बेंगलुरु
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
एम्स दिल्ली
जेएनयू,
बीएचयू
विश्वविद्यालय कैटेगरी
आईआईएससी बेंगलुरु जेएनयू
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मणिपाल
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
बीएचयू वाराणसी
बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, पिलानी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़।
इंजीनियरिंग कैटेगरी
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी गुवाहाटी
एनआईटी तिरुचिपल्ली
आईआईटी बीएचयू वाराणसी
कॉलेज कैटेगरी
हिंदू कॉलेज
मिरांडा कॉलेज
हंस राज कॉलेज
सेंट स्टीफन कॉलेज ( सभी दिल्ली के)
राम कृष्ण मिशन कॉलेज कोलकाता
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता
पीएचजीआर कृष्णामल वुमेन कॉलेज कोयंबटूर
पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट एंड साइंस कोयंबटूर।
मैनेजमेट कैटेगरी
आईआईएम अहमदाबाद,
आईआईएम बेंगलुरु
आईआईएम कोज्जिकोड
आइआइटी दिल्ली
आईआईएम लखनऊ
मुक्त विश्वविद्यालय कैटेगरी
पहले स्थान पर इग्नू दिल्ली, दूसरे स्थान पर कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय मैसूर और तीसरे स्थान पर यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज।
एसडीजी इंस्टीट्यूट कैटेगरी
पहले स्थान पर आइआइटी मद्रास, दूसरे स्थान पर इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली व तीसरे स्थान पर जामिया मिलिया इस्लामिया।